समस्तीपुरः शिवाजी नगर प्रखंड के बहेरी थाना क्षेत्र (Baheri Thana Area) में दो लोगों की तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोगों की हालत नाजुक है. परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत (two people dead in samastipur) होने की बात कही है. वहीं, इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. कोई भी अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें - जहरीली शराब से मौत का मामला: पुलिस को मिले अहम साक्ष्य, कई लोग हिरासत में
घटना शिवाजी नगर प्रखंड के बहेरी थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव की है. जहां शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो बीमार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि 5 दिसंबर को शादी समारोह में चार लोगों ने शराब का सेवन किया था. उसके बाद चारों की तबीयत खराब होने लगी. जिसमें प्रभात भारती उम्र 25 वर्ष पिता अविनाश कुमार, रघु कामती उम्र 45 वर्ष पिता पुलकित कामती, श्यामनाथ कामती उम्र 35 वर्ष और एक अन्य युवक शामिल हैं.
वहीं, इलाज के लिए ले जाने से पहले ही रघु कामती कि घर पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक प्रभात भारती की मौत निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. युवक श्यामनाथ कामती को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
मृतक के भाई ने बताया कि बीमार पड़े सभी लोगों ने शादी समारोह में शराब पी थी. जिसमें उनके भाई और चाचा ने भी शराब ली थी. घर आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, उसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को उसके भाई और चाचा की मौत हो गई. अन्य लोगों का इलाज अभी चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से दो दिन में 3 की मौत, आंकड़ा पहुंचा सात
उधर मृतक प्रभात भारती का शव सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस के पास रखा हुआ है. कोई भी पदाधिकारी पोस्टमॉर्टम नहीं कर रहा है. परिजन इसको लेकर पुलिस अधीक्षक के पास भी गए. लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. इस वजह से परिजन काफी परेशान और आक्रोशित हैं. इसको लेकर मृतक के भाई ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक के पास भी जाकर पोस्टमॉर्टम कराने की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है.
बता दें कि इससे पहले भी समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र और सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी खैरबन टोल गांव में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें एक बीएसएफ के जवान भी शामिल थे. उस मामले में भी पुलिस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और अब शराब से मौत का दूसरा मामला सामना आ गया है.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP