समस्तीपुर: समस्तीपुर (Samastipur) जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र (Ujiarpur Police Station) अंतर्गत एनएच-28 पर बहिरा चौर में पानी भरें गड्ढे में कार गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. एक मृतक की पहचान मुंगेर जिला में कार्यरत दारोगा मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कैमा निवासी हरेंद्र पासवान के पुत्र शिवेंद्र पासवान के रूप में हुई है. दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पैसे के विवाद में युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, हत्या के बाद परिजनों ने काटा बवाल
बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने एक कार को पानी में देखा. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ चौर में जुट गयी. एक युवक पानी के अंदर जाकर उक्त कार के समीप पहुंचा और उसमें शव होने की जानकारी लोगों को दी. बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला.
कार बाहर निकालने के बाद भीतर से एक सरकारी रिवाल्वर मिला. साथ ही कार के भीतर एक और शव पड़ा पाया गया. पुलिस ने छानबीन में पाया कि मृतक केरमा डीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया कुसमी देवी का पुत्र शिवेन्द्र पासवान उर्फ संतोष कुमार है. वहीं दूसरे शव की पहचान नहीं हो सकी है.
मृतक के भाई मुकेश पासवान ने बताया कि उसके भाई शिवेन्द्र 2009 बैच के दारोगा थे. उनकी शादी 2012 में हुई थी. उनके 4 व 6 वर्ष के दो पुत्र हैं. मृतक के भाई ने बताया कि मंगलवार को लगभग 1 बजे चुनाव परिणाम संबंधित बातचीत उनसे हुई थी. समस्तीपुर वे क्यों पहुंचे, इस बात की जानकारी परिजनों को नही हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: देखिए किस तरह से कार ने भीड़ को रौंदा
इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि दूसरे शव की पहचान के लिए मुंगेर जिला पुलिस व मृतक के घर से संपर्क किया जा रहा है. बताया जाता है कि दारोगा मुंगेर के जमालपुर में पदस्थापित थे. शव का शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया.