समस्तीपुर: संत कबीर महाविद्यालय में मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण दो पाली में संपन्न हुआ. जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में प्रशिक्षण हुआ.
गणन करने की विधि
इस मौके पर सभी गणन पदाधिकारियों को कंट्रोल यूनिट से गणन करने की विधि बताई गई. इसके साथ ही प्रपत्र 17 सी भाग 2 को संधारित करने की जानकारी दी गई. सभी कार्मिक 10 नवंबर को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर पहुंचेंगे. जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से गुजरते हुए आगे बढ़ेंगे.
पांच वीवीपैट की गिनती
वहीं पर कार्मिक को तृतीय नियुक्ति पत्र और तृतीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसके बाद मतगणना कक्ष में अपने आवंटित सीट पर बैठेंगे. जहां निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मतगणना कार्य संपन्न करेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 5 वीवीपैट की गिनती होगी.
ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण
इसके लिए पिजन हॉल में पर्ची को अलग-अलग कर 25-25 का बंडल बनाकर गणना करने की विधि को बताया गया. प्रशिक्षण स्थल पर अनिल कुमार खड़े जनरल ऑब्जर्वर सहित तीन ऑब्जर्वर ने आकर निरीक्षण किया.
इस अवसर पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार, मास्टर प्रशिक्षक सतीश कुमार यादव, मनीष चंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, तनवीर आलम, आशुतोष कुमार झा आदि ने सहयोग किया.