समस्तीपुर: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया जारी है. समस्तीपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में दो प्रखंड दलसिंहसराय व उजियारपुर में चुनाव होगा. इसके लिए गुरुवार, 16 सितंबर से नामांकन (Nomination) शुरू होगा. दोनों ब्लॉकों में चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी तैयारी कर ली गयी है.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक की पत्नी 80 साल की उम्र में लड़ रही चुनाव, ये है वजह
जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले में 1274 पदों के लिए चुनाव होगा. 8 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर 16 सितंबर से 22 सितंबर तक नामांकन होगा. दलसिंहसराय व उजियारपुर ब्लॉक में होने वाले नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा चुकी है. तीसरे चरण में दोनों ब्लॉक में 6 जिला परिषद, 56 समिति, 42 मुखिया, 564 सरपंच, पंच 564 और वार्ड सदस्य के पदों के लिए चुनाव होना है.
तीसरे चरण के मतदान को लेकर 16 से 22 तक नामांकन होगा. 25 सितंबर को स्क्रूटनी और 27 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस चरण में उजियारपुर में 28 और दलसिंहसराय के 14 पंचायतों में मतदान होगा. जिसके लिए दोनों प्रखंड में 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मुखिया प्रत्याशी ने निकाला वाहनों का काफिला, BDO ने दिया प्राथमिकी का निर्देश
बता दें कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. जबकि 11वें और अंतिम चरण में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों में वोटिंग होगी.