समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के दलसिंग सराय प्रखंड के बसढ़िया पंचायत भवन से करीब 3 लाख रुपए मूल्य के कीमती सामान सहित कुछ अभिलेखों की चोरी (Theft in Basadiya Panchayat Bhawan) हुई है. पंचायत सचिव रविंद्र चौधरी के पंचायत भवन पहुंचने के बाद चोरी की घटना की जानकारी हुई.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर वकील हत्याकांड: दो दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा, 50 हजार जुर्माना
पंचायत सचिव ने भीतर जाकर देखा कि कृषि कार्यालय, ग्राम कचहरी, आरटीपीएस कार्यालय, मनरेगा भवन का भी ताला टूटा हुआ था. छानबीन के दौरान पता चला कि इन सभी कार्यालयों के अंदर से सीसीटीवी का हार्ड डिस्क, पॉवर चेंजर, दो पीस बड़ा बैट्री, दो पीस इनवटर्र, यूपीएस मशीन, सेटटॉप बॉक्स, 36 इंच का एलईडी, कई यांत्रिक समान सहित सभी कार्यालय से कुछ अभिलेख व अन्य कागजातों की चोरी हुई है. वहीं दो कार्यालयों की खिड़की उखाड़कर नीचे फेंका दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत सचिव ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया हेमंत कुमार सहनी सहित स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलने के घंटों बाद दारोगा रंजीत कुमार शर्मा, कुमारी कविता सिन्हा सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. घटनास्थल पर मौजूद जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे होंगे और चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुरः जल जीवन हरियाली योजना को लेकर डीएम ने की बैठक
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP