ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: काली मंदिर में चोरी, सोना के गहनों पर चोरों ने हाथ किया साफ - etv news

समस्तीपुर में काली मंदिर में चोरी का मामला सामने आया (Theft In Kali Temple In samastipur) है. घटना को लेकर गांव के लोगों द्वारा थाने में एक आवेदन दिया गया है. मंदिर में चोरी की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंदिर में चोरी
मंदिर में चोरी
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:57 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में काली मंदिर से चोरों ने जेवरात (Samastipur Crime News) चुरा लिए. जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के रामागामा गांव स्थित एक काली मंदिर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर असामाजिक तत्वों ने काली प्रतिमा को पहनाई गई जेवरातों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी मंदिर की साफ-सफाई करने के लिए अंदर गए. प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने और जेवरात चोरी की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई.

ये भी पढ़ें- Samastipur Crime: स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार व गोली बरामद

काली मंदिर में चोरी : घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. उधर, घटना की सूचना पर मोहिउद्दीन नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के संबंध बताया गया है कि रमगामा गांव स्थित काली मंदिर में प्रतिमा पर चढ़ाए गए चांदी और कुछ सोना के जेवर थे. रात में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में प्रवेश कर काली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और प्रतिमा को पहनाई गई जेवरातों की चोरी कर ली.

सोना के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ : चोरी की घटना को लेकर गांव के लोगों द्वारा थाने में एक आवेदन भी दिया गया है. इस मामले की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में सुबह से ही लोग मंदिर के आसपास जुट गए. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि- 'इस मामले में शामिल बदमाशों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और देवी प्रतिमा पर पहनाई गई जेवरातों की बरामदगी करे.'

काली मंदिर में चोरी से लोगों में आक्रोश : चोरी की घटना के बाद तत्काल प्रतिमा को ढक दिया गया है. थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने कहा कि- "मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह असामाजिक तत्वों की करतूत है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा."

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में काली मंदिर से चोरों ने जेवरात (Samastipur Crime News) चुरा लिए. जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के रामागामा गांव स्थित एक काली मंदिर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर असामाजिक तत्वों ने काली प्रतिमा को पहनाई गई जेवरातों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी मंदिर की साफ-सफाई करने के लिए अंदर गए. प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने और जेवरात चोरी की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई.

ये भी पढ़ें- Samastipur Crime: स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार व गोली बरामद

काली मंदिर में चोरी : घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. उधर, घटना की सूचना पर मोहिउद्दीन नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के संबंध बताया गया है कि रमगामा गांव स्थित काली मंदिर में प्रतिमा पर चढ़ाए गए चांदी और कुछ सोना के जेवर थे. रात में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में प्रवेश कर काली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और प्रतिमा को पहनाई गई जेवरातों की चोरी कर ली.

सोना के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ : चोरी की घटना को लेकर गांव के लोगों द्वारा थाने में एक आवेदन भी दिया गया है. इस मामले की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में सुबह से ही लोग मंदिर के आसपास जुट गए. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि- 'इस मामले में शामिल बदमाशों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और देवी प्रतिमा पर पहनाई गई जेवरातों की बरामदगी करे.'

काली मंदिर में चोरी से लोगों में आक्रोश : चोरी की घटना के बाद तत्काल प्रतिमा को ढक दिया गया है. थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने कहा कि- "मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह असामाजिक तत्वों की करतूत है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.