समस्तीपुरः जिला मुख्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जारी है. इस आंदोलन को सियासी दलों का लगातार समर्थन मिल रहा है. आंदोलन को धार देने सीपीआईएम के पूर्व सांसद सुभाषणी अली धरना स्थल पर पहुंची और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सीएए को लेकर मोदी सरकार पर पूर्व सांसद ने जमकर आलोचना की. सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषणी अली ने नये कानून पर सवालिया निशान लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार नये कानून के जरिये संविधान को समाप्त करने में जुटी है. इस मौके पर लेफ्ट के विभिन्न विंग्स के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः बिहार की इस महिला IPS को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
10 जनवरी से चल रहा है सत्याग्रह
बता दें कि बीते 10 जनवरी से जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ सत्याग्रह चल रहा है. इसमें विपक्ष के कई बड़े नेता शिरकत कर चुके हैं. वहीं, धरना-स्थल पर लगातार विपक्षी दलों के नेताओं का आना जारी है.