ETV Bharat / state

समस्तीपुर में जमीन वैल्युशन का काला खेल! भ्रष्ट सब रजिस्ट्रार ने सरकार को लगाया 13 लाख का चूना - etv bharat

समस्तीपुर का भ्रष्ट सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई (Action of Special Vigilance Unit) में धीरे-धीरे कई अहम खुलासे हो रहे हैं. सब रजिस्ट्रार ने एक जमीन की रजिस्ट्री में सरकार को करीब 13 लाख का चूना लगा दिया. सरकारी राजस्व को चपत लगाकर अधिकारी अपनी जेब भर रहे हैं. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या जिला निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन का काला खेल चल रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

समस्तीपुर में जमीन वैल्यूएशन का काला खेल
समस्तीपुर में जमीन वैल्यूएशन का काला खेल
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:59 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीते दिनों सब रजिस्ट्रार मणि रंजन (Vigilance Raid on Samastipur Sub Registrar) के विभिन्न ठिकानों पर निगरानी की कार्रवाई हुई है. अधिकारी प्राप्त चल अचल संपत्ति की जांच में जुटे हैं. वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिला निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन के नाम पर चल रहे एक बड़े खेल से भी पर्दा उठा है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर सब रजिस्‍ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी हैरान

दरअसल, शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि समस्तीपुर में जमीन वैल्यूएशन (Land Valuation in Samastipur) का काला खेल चल रहा है. निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन को कैसे कम कर अधिकारी मोटा पैसा (Sub Registrar Cheated Government Revenue) बना रहे हैं. निगरानी के हत्थे चढ़े सब रजिस्ट्रार के द्वारा दलसिंहसराय प्रखंड के पगड़ा स्थित एक जमीन रजिस्ट्री से जुड़े ऐसे ही मामले का खुलासा हुआ है.

समस्तीपुर में जमीन वैल्युशन का काला खेल

खाता संख्या 387 की कुल रकवा 274.68 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री को लेकर सब रजिस्ट्रार ने 2 मार्च जमीन को आवासीय बताते हुए 1 लाख 42 हजार प्रति डिसमिल की दर से राजस्व लगाया था. वहीं, तीन महीने बाद उसी जमीन की खुद जांचकर कृषि भूमि बताते हुए उसका वैल्युशन 20 हजार प्रति डिसमिल लगाया. वैल्युशन के इस खेल के कारण सरकार का राजस्व जहां 16 लाख 41 हजार 520 होना था, वो महज 2 लाख 78 हजार 235 रुपये हो गया. बहरहाल, यह महज एक उदाहरण है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद के तत्कालीन SDPO के गया आवास पर EOU की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज हुए बरामद

बहरहाल, निगरानी की जांच में धीरे-धीरे परत दर परत कई राज खुलने बाकी हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ जहां कई सच सामने आएंगे, वहीं निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन से जुड़ी कई सच्चाई भी उजागर होने की उम्मीद है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुर: बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीते दिनों सब रजिस्ट्रार मणि रंजन (Vigilance Raid on Samastipur Sub Registrar) के विभिन्न ठिकानों पर निगरानी की कार्रवाई हुई है. अधिकारी प्राप्त चल अचल संपत्ति की जांच में जुटे हैं. वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिला निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन के नाम पर चल रहे एक बड़े खेल से भी पर्दा उठा है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर सब रजिस्‍ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी हैरान

दरअसल, शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि समस्तीपुर में जमीन वैल्यूएशन (Land Valuation in Samastipur) का काला खेल चल रहा है. निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन को कैसे कम कर अधिकारी मोटा पैसा (Sub Registrar Cheated Government Revenue) बना रहे हैं. निगरानी के हत्थे चढ़े सब रजिस्ट्रार के द्वारा दलसिंहसराय प्रखंड के पगड़ा स्थित एक जमीन रजिस्ट्री से जुड़े ऐसे ही मामले का खुलासा हुआ है.

समस्तीपुर में जमीन वैल्युशन का काला खेल

खाता संख्या 387 की कुल रकवा 274.68 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री को लेकर सब रजिस्ट्रार ने 2 मार्च जमीन को आवासीय बताते हुए 1 लाख 42 हजार प्रति डिसमिल की दर से राजस्व लगाया था. वहीं, तीन महीने बाद उसी जमीन की खुद जांचकर कृषि भूमि बताते हुए उसका वैल्युशन 20 हजार प्रति डिसमिल लगाया. वैल्युशन के इस खेल के कारण सरकार का राजस्व जहां 16 लाख 41 हजार 520 होना था, वो महज 2 लाख 78 हजार 235 रुपये हो गया. बहरहाल, यह महज एक उदाहरण है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद के तत्कालीन SDPO के गया आवास पर EOU की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज हुए बरामद

बहरहाल, निगरानी की जांच में धीरे-धीरे परत दर परत कई राज खुलने बाकी हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ जहां कई सच सामने आएंगे, वहीं निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन से जुड़ी कई सच्चाई भी उजागर होने की उम्मीद है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.