समस्तीपुरः सरकार की ओर से दूरदर्शन पर 9वीं और 10वीं की पढ़ाई शुरू कराए जाने के बाद अब निजी स्कूलों ने भी ऑनलाइन पढ़ाई की पहल की है. बच्चे घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई की मदद से अपना सिलेबस पूरा कर रहे हैं. गांव-देहात के बच्चें भी मोबाइल से पढ़ाई कर रहे हैं.
ऐप भी मददगार
बच्चों ने बताया कि टीचर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पढ़ाई करवाते हैं. इसके अलावा सिलेबस पूरा करने में कुछ ऐप भी मददगार साबित हो रहे हैं. डाउट होने पर टीचर को फोनकर क्लियर कर लिया जाता है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई में थोड़ी परेशानी आ रही है लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी बाहर जाना भी ठीक नहीं है.
17 मई तक लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसे कुछ छूट के साथ बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है. इस छूट में स्कूल-कॉलेज नहीं आते हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन हटने के बाद भी कुछ दिनों तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाएगा. ऐसे में ऑनलाइन पढाई सिलेबस पूरा करने में कारगर साबित हो रहा है.