ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 9वीं के छात्र का गला काटा, क्लासरूम में सीट के लिए हुआ था झगड़ा - Samastipur Crime news

समस्तीपुर के एक स्कूल में छात्र (Student Attacked In Samastipur) को चाकू मारा गया है. छात्र के गले पर चाकू से वार किया गया. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई और ना ही जख्मी छात्र को अस्पताल ही ले जाया गया. पढ़ें.

Samastipur Ramagya High school Chaita
Samastipur Ramagya High school Chaita
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 5:14 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के अंदर थाना इलाके में एक नौवीं के छात्र को चाकू मारकर हत्या की कोशिश की गई. छात्र के गले पर चाकू से वार (Student Throat Slit In School In Samastipur ) किया गया है. छात्र की पहचान चैता गांव के ही विश्वजीत कुमार (14) के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक, क्लासरूम में सीट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसके दोस्त उसे स्कूल से बाहर ले गए और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. छात्र किसी तरह स्कूल पहुंचा और प्रिंसिपल को पूरी बात बताई. जिसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अगवा छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, शव को तेजाब से जलाया

समस्तीपुर में 9वीं के छात्र का गला काटा : परिजनों का कहना है कि स्कूल में ही इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर स्कूल प्रशासन निष्क्रिय है. विद्यार्थियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. स्कूल की ओर से कोई फोन तक नहीं आया बल्कि किसी और ने छात्र के घायल होने की सूचना फोन पर दी थी. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में छात्र को सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर अंगार थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. मामले की छानबीन कर रहे हैं.

घायल हालत में स्कूल में पड़ा था छात्र : प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगार थाना क्षेत्र के चैता उतरी गांव के रहने वाले सुशील पांडे के पुत्र रोज की तरह अपने स्कूल रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता पढ़ने गए थे. जहां से परिजनों को किसी के द्वारा सूचना मिली कि आपके पुत्र को गला रेत कर जख्मी कर दिया गया है. लहूलुहान हालत में छात्र स्कूल में पड़ा हुआ था. आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और जख्मी बच्चे विश्वजीत कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप: इस घटना को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. छात्र के चाचा सुधीर कुमार ठाकुर ने बताया कि भतीजे के घायल होने की सूचना स्कूल की ओर से नहीं दी गई. किसी और ने फोन करके बताया कि बच्चा जख्मी पड़ा है. स्कूल प्रशासन ने पूरे मामले पर घोर लापरवाही बरती है. बच्चे भी उनके कंट्रोल में नहीं रहते हैं. फिलहाल, घटना का कारण क्लासरूम में सीट को लेकर विवाद बताया जा रहा है.

"हमें किसी और से पता चला कि बच्चा जख्मी हो गया है. स्कूल की ओर से कुछ नहीं बताया गया था. अस्पताल नहीं ले जाया गया. यह घटना कैसे घटी स्कूल प्रशासन बताने से बच रहा है."- सुधेश कुमार, जख्मी छात्र के चाचा

"हमें घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है."- अंगार थानाध्यक्ष

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के अंदर थाना इलाके में एक नौवीं के छात्र को चाकू मारकर हत्या की कोशिश की गई. छात्र के गले पर चाकू से वार (Student Throat Slit In School In Samastipur ) किया गया है. छात्र की पहचान चैता गांव के ही विश्वजीत कुमार (14) के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक, क्लासरूम में सीट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसके दोस्त उसे स्कूल से बाहर ले गए और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. छात्र किसी तरह स्कूल पहुंचा और प्रिंसिपल को पूरी बात बताई. जिसके बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में अगवा छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, शव को तेजाब से जलाया

समस्तीपुर में 9वीं के छात्र का गला काटा : परिजनों का कहना है कि स्कूल में ही इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर स्कूल प्रशासन निष्क्रिय है. विद्यार्थियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. स्कूल की ओर से कोई फोन तक नहीं आया बल्कि किसी और ने छात्र के घायल होने की सूचना फोन पर दी थी. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में छात्र को सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर अंगार थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. मामले की छानबीन कर रहे हैं.

घायल हालत में स्कूल में पड़ा था छात्र : प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगार थाना क्षेत्र के चैता उतरी गांव के रहने वाले सुशील पांडे के पुत्र रोज की तरह अपने स्कूल रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता पढ़ने गए थे. जहां से परिजनों को किसी के द्वारा सूचना मिली कि आपके पुत्र को गला रेत कर जख्मी कर दिया गया है. लहूलुहान हालत में छात्र स्कूल में पड़ा हुआ था. आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और जख्मी बच्चे विश्वजीत कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप: इस घटना को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. छात्र के चाचा सुधीर कुमार ठाकुर ने बताया कि भतीजे के घायल होने की सूचना स्कूल की ओर से नहीं दी गई. किसी और ने फोन करके बताया कि बच्चा जख्मी पड़ा है. स्कूल प्रशासन ने पूरे मामले पर घोर लापरवाही बरती है. बच्चे भी उनके कंट्रोल में नहीं रहते हैं. फिलहाल, घटना का कारण क्लासरूम में सीट को लेकर विवाद बताया जा रहा है.

"हमें किसी और से पता चला कि बच्चा जख्मी हो गया है. स्कूल की ओर से कुछ नहीं बताया गया था. अस्पताल नहीं ले जाया गया. यह घटना कैसे घटी स्कूल प्रशासन बताने से बच रहा है."- सुधेश कुमार, जख्मी छात्र के चाचा

"हमें घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है."- अंगार थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 12, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.