समस्तीपुरः शहर में लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन सजग और सतर्क हो गई है. इसको लेकर कई मास्टर प्लान बनाए गए हैं. वहीं जिले के पुलिस कप्तान समाहरणालय अपने कार्यालय से अपने दल बल के साथ औचक निरीक्षण करने नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास पहुंचे. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.
पैदल ही निरीक्षण को पहुंचे
समस्तीपुर जिले के पुलिस कप्तान विकास वर्मन अपने कार्यालय से निकलकर पुलिसकर्मियों के संग पैदल ही औचक निरीक्षण करने ओवरब्रिज पर पहुंचे. वहीं ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से आवश्यक पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सजग और सतर्क हो गई है. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने वे खुद पैदल चलकर ओवर ब्रिज के पास पहुंचे.
बनाए गए हैं कई मास्टर प्लान
एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत की. उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था और जाम से निजात दिलाने को लेकर कई मास्टर प्लान बनाए गए हैं. जल्द ही सब पर काम की शुरुआत कर दी जाएगी. ताकि आम लोगों को ट्रैफिक से निजात मिल सके. मास्टर प्लान के लागू होने के बाद शहर में भी जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी.
सड़कों पर लग रही हैं दुकानें
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि शहर में जाम की समस्या बन गई है. कई दुकानें सड़क पर ही संचालित की जा रही है. इसी के मद्देनजर वे खुद जांच करने को लेकर पैदल ओवर ब्रिज के पास पहुंचे. वहां पर कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी दी गई है. जल्द ही शहर में जाम को खत्म करने को लेकर कार्रवाई की शुरुआत कर दी जाएगी.