समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन से विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस ने उसे रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. उसपर बिना वीजा भारत में आने के आरोप में कार्रवाई की गई है. जयनगर रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने न्यायालय में आरोपित को पेश किया.
रेल न्यायालय में किया गया प्रस्तुत
अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार करने के बाद जयनगर रेल पीपी थाना प्रभारी विनोद राम अपने दल बल के साथ विदेशी नागरिक को मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर के द्वारा मेडिकल जांच किए जाने के बाद उसे रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज
रेल थाना प्रभारी विनोद राम ने बताया इस पर फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान सेनेगल देश के थॉमस इव जैकब के रूप में हुई. वह नेपाल आया था. नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर जयनगर स्टेशन पहुंच गया. पुलिस के अनुसार विदेशी युवक के पास पासपोर्ट है, लेकिन वीजा नहीं था. जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.