समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सरायरंजन थाना क्षेत्र के लगमा गांव के रहने वाले श्याम राय बुधवार को अपने जमीन पर मवेशी के लिए घर बना रहे थे. उसी दौरान उनके पड़ोसी ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
10 दिन पहले पुलिस से लगाई थी गुहार
आक्रोशित पड़ोसी ने अपने सहयोगियों के साथ श्याम राय और पूरे परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें एक ही परिवार के आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया. इस मामले पर श्याम राय ने बताया कि 10 दिन पहले इसी विवाद को लेकर उन्होंने थाने में गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें:बजट सत्र: कई विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब देगी सरकार, विपक्ष भी घेरने को तैयार
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों का इलाज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर के देखरेख में किया जा रहा है. इस मामले पर सदर डीएसपी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पीड़ित व्यक्ति का बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.