समस्तीपुर: जिले का बहेड़ी मुख्य सड़क का गुदार घाट पुल कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है. पुल धीरे-धीरे दो हिस्सों में बंटता जा रहा है. वहीं, पुल पर दिनभर हजारों छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है. लेकिन अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि या विभाग की नजर इस पुल पर नहीं पड़ी है.
पुल की हालत जर्जर
जिले के खानपुर प्रखंड में बागमती नदी के ऊपर 2005 में गुदार घाट पुल को बनवाया गया था. जो कि जिले के कई प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ता है. लेकिन विभागीय उदासीनता और निर्माण संबंधित लापरवाही के कारण पुल जर्जर होते जा रहा है. बता दें कि पुल के एक तरफ ज्यादा धंसने की वजह से सड़क के बीचों-बीच गढ्ढा बढ़ता ही जा रहा है.
लोग कर चुके हैं शिकायत
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में यदि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, इसके बारे में जब विभाग के वरीय अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जायजा जल्द लिया जाएगा, साथ ही सड़क को दुरुस्त किया जाएगा.