ETV Bharat / state

समस्तीपुर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 7 छात्र मिले पॉजिटिव - coran infection

समस्तीपुर जिले में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय में 7 छात्रों को एक साथ कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को 12 अप्रैल तक और सभी क्लास में पढ़ाई अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:22 PM IST

समस्तीपुर: जिले में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देते हुए रफ्तार पकड़ ली है. पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय में 7 छात्रों को एक साथ कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे

7 छात्र कोरोना पॉजिटिव
इस मामले को लेकर कुलपति ने बताया कि कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कोविड-19 संक्रमण की जांच कराई जा रही थी, उसी में 7 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं. 100-100 के बैच में हॉस्टल के सभी छात्रों की कोविड जांच कराई जा रही है. संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को 12 अप्रैल तक और सभी क्लास में पढ़ाई अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई है. स्टूडेंट के पेरेंट्स को भी पत्र लिखकर बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में कई हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप स्थगित

संक्रमित छात्रों का इलाज जारी
वहीं, इस मामले को लेकर कुलपति ने बताया कि डॉक्टर की टीम के द्वारा कोविड-19 छात्रों का इलाज किया जा रहा है. सभी छात्रों को कोविड-19 का पालन करते हुए हॉस्टल के अंदर शांति से रहने की सलाह दी गई है. इस समय विश्व विद्यालय के सभी फैकल्टी मिलाकर 600 स्टूडेंट रह रहे हैं, अचानक 7 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय के अंदर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ.सत्येन्द्र कुमार गुप्ता समेत डीएस डॉ. राकेश कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ.साजिद हुसैन, हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार, राजीव कुमार की टीम ने अस्पताल कर्मी के आवास का जायजा लिया. उसी दौरान मिली जानकारी के अनुसार कर्मी और छात्र के संपर्क में आये करीब डेढ़ दर्जन लोगों की कोरोना जांच कराई गई. हालांकि, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि अन्य लोगों की भी जांच कराने की दिशा में पहल तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें- गया: 8 नये मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 60, जंक्शन पर नियमों की अनदेखी

जांच प्रक्रिया लगातार जारी
फिलहाल पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि, विवि के छात्र को डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है. अस्पताल के डीएस ने बताया कि जांच प्रक्रिया लगातार जारी है. हेल्थ मैनेजर ने बताया कि शनिवार को हुई जांच में कुल 110 लोगों की जांच की गई. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

समस्तीपुर: जिले में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देते हुए रफ्तार पकड़ ली है. पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय में 7 छात्रों को एक साथ कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बिहार में दूसरे राज्यों से कोरोना की स्थिति बेहतर, लॉकडाउन की नहीं जरूरत: मंगल पांडे

7 छात्र कोरोना पॉजिटिव
इस मामले को लेकर कुलपति ने बताया कि कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को कोविड-19 संक्रमण की जांच कराई जा रही थी, उसी में 7 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं. 100-100 के बैच में हॉस्टल के सभी छात्रों की कोविड जांच कराई जा रही है. संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को 12 अप्रैल तक और सभी क्लास में पढ़ाई अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई है. स्टूडेंट के पेरेंट्स को भी पत्र लिखकर बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में कई हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप स्थगित

संक्रमित छात्रों का इलाज जारी
वहीं, इस मामले को लेकर कुलपति ने बताया कि डॉक्टर की टीम के द्वारा कोविड-19 छात्रों का इलाज किया जा रहा है. सभी छात्रों को कोविड-19 का पालन करते हुए हॉस्टल के अंदर शांति से रहने की सलाह दी गई है. इस समय विश्व विद्यालय के सभी फैकल्टी मिलाकर 600 स्टूडेंट रह रहे हैं, अचानक 7 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय के अंदर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ.सत्येन्द्र कुमार गुप्ता समेत डीएस डॉ. राकेश कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ.साजिद हुसैन, हेल्थ मैनेजर अरुण कुमार, राजीव कुमार की टीम ने अस्पताल कर्मी के आवास का जायजा लिया. उसी दौरान मिली जानकारी के अनुसार कर्मी और छात्र के संपर्क में आये करीब डेढ़ दर्जन लोगों की कोरोना जांच कराई गई. हालांकि, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि अन्य लोगों की भी जांच कराने की दिशा में पहल तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें- गया: 8 नये मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 60, जंक्शन पर नियमों की अनदेखी

जांच प्रक्रिया लगातार जारी
फिलहाल पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि, विवि के छात्र को डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है. अस्पताल के डीएस ने बताया कि जांच प्रक्रिया लगातार जारी है. हेल्थ मैनेजर ने बताया कि शनिवार को हुई जांच में कुल 110 लोगों की जांच की गई. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.