ETV Bharat / state

स्कूलों में लौटेगी रौनक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर तैयारियां शुरू

सभी सरकारी और निजी विद्यालय को नियम के अनुरूप तैयारी करने का दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अनुसार सभी स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 5:43 PM IST

समस्तीपुरः कोरोना काल के शुरूआती दौर से स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. इससे स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन जल्द ही यहां रौनक लौटने वाली है. गृह विभाग के आदेश के बाद राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 4 जनवरी से खुल जाएंगे. हालांकि अभी 9 वीं से 12 वीं तक के कक्षा खोलने का आदेश दिया गया है. इसके लिए सरकार क तरफ से गाइडलाइन जारी किए गए हैं.

50 प्रतिशत बच्चे ही आ सकते हैं स्कूल
कोविड - 19 प्रोटोकॉल के तहत प्रभावी नियमों को लेकर जिला शिक्षा विभाग सख्त हो गया है. सभी सरकारी और निजी विद्यालय को नियम के अनुरूप तैयारी करने का दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अनुसार सभी स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अभी एक दिन में 50 प्रतिशत बच्चों को ही बुलाने के निर्देश दिए गए हैं.

देखें रिपोर्ट

"सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 1/3 बच्चे अपने अभिभावकों के परमिशन के बाद ही स्कूल आ सकते हैं. 1 क्लास से 8 क्लास तक के बच्चे के आने के लिए सरकार की तरफ से कोई निर्देश अभी नहीं दिए गए हैं."- वीरेंद्र नारायण, डीईओ

स्कूल परिसर को किया जा रहा सैनिटाइज
जिले के सभी स्कूल परिसर और क्लास रूम को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं.

इन नियमों का स्कूल और शिक्षण संस्थान को करना होगा पालन

  • 50 % क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थान
  • पहले दिन 50% तो, दूसरे दिन दूसरे 50% छात्र आएंगे
  • सभी स्कूली छात्रों को दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे
  • कोचिंग संस्थानों और छात्रावासों के लिए भी निर्देश जारी
  • पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा.
  • डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा होगी उपलब्ध
  • छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी.
  • भीड़ वाले समारोह से बचने के भी शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
    samastipur
    स्कूलों में की जा रही तैयारी

"विभाग के प्राप्त निर्देश को शत प्रतिशत फॉलो किया जा रहा है. सब बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाएगा."- भूपनेश्वर राम, प्रचार्य, आरएसबी इंटर स्कूल

तैयारियों में जुटा स्कूल प्रशासन
बता दें कि कोरोना के शुरूआती दौर से राज्य के सभी स्कूल बंद हैं. बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज का संचालन किया जा रहा है. इसमें बच्चों की तरफ से पढ़ाई समझ नहीं आने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. ऐसे में स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी है, लेकिन साथ ही कोरोना को लेकर डर भी है. वहीं स्कूल प्रशसान बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोविड 19 के गाइडलाइन फॉलो करते हुए तैयारियों में जुट गया है.

समस्तीपुरः कोरोना काल के शुरूआती दौर से स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. इससे स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन जल्द ही यहां रौनक लौटने वाली है. गृह विभाग के आदेश के बाद राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 4 जनवरी से खुल जाएंगे. हालांकि अभी 9 वीं से 12 वीं तक के कक्षा खोलने का आदेश दिया गया है. इसके लिए सरकार क तरफ से गाइडलाइन जारी किए गए हैं.

50 प्रतिशत बच्चे ही आ सकते हैं स्कूल
कोविड - 19 प्रोटोकॉल के तहत प्रभावी नियमों को लेकर जिला शिक्षा विभाग सख्त हो गया है. सभी सरकारी और निजी विद्यालय को नियम के अनुरूप तैयारी करने का दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अनुसार सभी स्कूलों को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अभी एक दिन में 50 प्रतिशत बच्चों को ही बुलाने के निर्देश दिए गए हैं.

देखें रिपोर्ट

"सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 1/3 बच्चे अपने अभिभावकों के परमिशन के बाद ही स्कूल आ सकते हैं. 1 क्लास से 8 क्लास तक के बच्चे के आने के लिए सरकार की तरफ से कोई निर्देश अभी नहीं दिए गए हैं."- वीरेंद्र नारायण, डीईओ

स्कूल परिसर को किया जा रहा सैनिटाइज
जिले के सभी स्कूल परिसर और क्लास रूम को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं.

इन नियमों का स्कूल और शिक्षण संस्थान को करना होगा पालन

  • 50 % क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थान
  • पहले दिन 50% तो, दूसरे दिन दूसरे 50% छात्र आएंगे
  • सभी स्कूली छात्रों को दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे
  • कोचिंग संस्थानों और छात्रावासों के लिए भी निर्देश जारी
  • पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा.
  • डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा होगी उपलब्ध
  • छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी.
  • भीड़ वाले समारोह से बचने के भी शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
    samastipur
    स्कूलों में की जा रही तैयारी

"विभाग के प्राप्त निर्देश को शत प्रतिशत फॉलो किया जा रहा है. सब बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाएगा."- भूपनेश्वर राम, प्रचार्य, आरएसबी इंटर स्कूल

तैयारियों में जुटा स्कूल प्रशासन
बता दें कि कोरोना के शुरूआती दौर से राज्य के सभी स्कूल बंद हैं. बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज का संचालन किया जा रहा है. इसमें बच्चों की तरफ से पढ़ाई समझ नहीं आने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. ऐसे में स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी है, लेकिन साथ ही कोरोना को लेकर डर भी है. वहीं स्कूल प्रशसान बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोविड 19 के गाइडलाइन फॉलो करते हुए तैयारियों में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.