ETV Bharat / state

समस्तीपुर के युवक ने NIA को भेजा धमकी भरा ई-मेल, गर्लफ्रेंड के चक्कर में रची साजिश

Threatening Email To NIA: समस्तीपुर में एक युवक ने एनआईए को ईमेल के जरिए एक धमकी भरा पत्र भेज दिया. जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए ऐसा किया था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

समस्तीपुर के युवक ने NIA को भेजा धमकी भरा ईमेल
समस्तीपुर के युवक ने NIA को भेजा धमकी भरा ईमेल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 1:45 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए बेंगलुरु एनआईए को धमकी भरा ईमेल भेज दिया. मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र का है. रोसड़ा पुलिस सूत्रों की मानें तो बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है.

युवक ने NIA को भेजा धमकी भरा ईमेलः जानकारी के अनुसार रोसड़ा के रहने वाले एक युवक ने अपनी शादीशुदा फोन फ्रेंड के पति को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी. वैसे इस मामले को लेकर रोसड़ा पुलिस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक का सोशल मीडिया के जरिए बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला से दोस्ती थी. दोनों के बीच फोन के जरिए बीते कुछ महीनों से बातचीत हो रही थी. वहीं जब इसकी भनक उसके पति को लगी तो उसने दोनों को एक दूसरे से बात नहीं करने की सख्त हिदायत दी.

पति को फंसाने के लिए रची साजिशः वहीं आरोपी युवक ने नाराज होकर महिला के पति को फंसाने के चक्कर में एनआईए बेंगलुरु कार्यालय में उसके पति के नाम से धमकी भरा ईमेल भेज दिया. इस ईमेल में उसने उसके पति का फोन नंबर भी लिख दिया. सूत्रों की मानें तो मामले को लेकर एनआईए हरकत में आया और बेंगलुरु में इसकी जांच की. वहीं बेंगलुरु में प्रेमिका के पति से पूछताछ के बाद यह साफ हुआ कि उसे फंसाने की कोई साजिश रची गई है.

आरोपी को साथ ले गई बेंगलुरु पुलिसः बहरहाल साइबर सेल के द्वारा जब इस ईमेल आईडी का आईपी एड्रेस ट्रैक किया गया तो वह रोसड़ा के समस्तीपुर का निकला. पुलिस सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु पुलिस इस मामले में आरोपी को तालाश करते हुए रोसड़ा पंहची, जहां बेंगलुरु पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ेंः जिस बेटे की सिर कटी लाश पर आंसू बहाता रहा परिवार, वह गर्लफ्रेंड के साथ घूमता मिला, पढ़िए डिटेल

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए बेंगलुरु एनआईए को धमकी भरा ईमेल भेज दिया. मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र का है. रोसड़ा पुलिस सूत्रों की मानें तो बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है.

युवक ने NIA को भेजा धमकी भरा ईमेलः जानकारी के अनुसार रोसड़ा के रहने वाले एक युवक ने अपनी शादीशुदा फोन फ्रेंड के पति को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी. वैसे इस मामले को लेकर रोसड़ा पुलिस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक का सोशल मीडिया के जरिए बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला से दोस्ती थी. दोनों के बीच फोन के जरिए बीते कुछ महीनों से बातचीत हो रही थी. वहीं जब इसकी भनक उसके पति को लगी तो उसने दोनों को एक दूसरे से बात नहीं करने की सख्त हिदायत दी.

पति को फंसाने के लिए रची साजिशः वहीं आरोपी युवक ने नाराज होकर महिला के पति को फंसाने के चक्कर में एनआईए बेंगलुरु कार्यालय में उसके पति के नाम से धमकी भरा ईमेल भेज दिया. इस ईमेल में उसने उसके पति का फोन नंबर भी लिख दिया. सूत्रों की मानें तो मामले को लेकर एनआईए हरकत में आया और बेंगलुरु में इसकी जांच की. वहीं बेंगलुरु में प्रेमिका के पति से पूछताछ के बाद यह साफ हुआ कि उसे फंसाने की कोई साजिश रची गई है.

आरोपी को साथ ले गई बेंगलुरु पुलिसः बहरहाल साइबर सेल के द्वारा जब इस ईमेल आईडी का आईपी एड्रेस ट्रैक किया गया तो वह रोसड़ा के समस्तीपुर का निकला. पुलिस सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु पुलिस इस मामले में आरोपी को तालाश करते हुए रोसड़ा पंहची, जहां बेंगलुरु पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ेंः जिस बेटे की सिर कटी लाश पर आंसू बहाता रहा परिवार, वह गर्लफ्रेंड के साथ घूमता मिला, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.