ETV Bharat / state

VIDEO: अनोखे अंदाज में बच्चों को लू से बचने का तरीका बता रहें हैं मास्टर साहब - samastipur latest news

बिहार के समस्तीपुर में ऐसे ही एक शिक्षक हैं बैजनाथ रजक. जो अपने पढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर (Baidyanath Rajak unique way of teaching) रहे हैं. भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में बच्चे लू से कैसे बचे इसके लिए उन्होंने गाने के जरिए अपनी बात रखने का ये तरीका निकाला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल है. देखें वीडियो..

समस्तीपुर में शिक्षक बैजनाथ रजक
समस्तीपुर में शिक्षक बैजनाथ रजक
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 11:12 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक बैजनाथ रजक (Samastipur Teacher Baidyanath Rajak) अपने अनोखे अंदाज से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चर्चित प्राथमिक विद्यालय कन्या मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक एक बार चर्चा के केन्द्र बने हुए हैं. शिक्षक बैजनाथ रजक किसी टॉपिक को समझाने के लिए गीत के जरिए अपनी बात को स्टूडेंट्स के सामने रखते हैं. भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में बच्चे लू से कैसे बचे इसके लिए उन्होंने गाने के जरिए अपनी बात रखने का ये तरीका निकाला है. शिक्षक बैजनाथ रजक समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में कार्यरत हैं. उनके पढ़ाने के तौर तरीके से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल है.

ये भी पढ़ें- बंदरों ने निकाला गर्मी से बचने का जुगाड़, खूब की मस्ती

इस बार बच्चों को भीषण धूप व लू से बचाने के लिए उन्होंने जो गाना बनाया है वह इस प्रकार है. जब धूप रहे खूब तेज, बाहर ना जाना, खुद को रखना घर में सहेज, बाहर ना जाना, गर्म हवायें भी चलने लगी है, लगता है धरती भी जलने है. वे इस गीत के माध्यम से बच्चों को पानी पीने और मौसमी फल तरबूज, खीरा आदि खाने और कभी भी भूखे पेट नहीं रहने की भी सलाह दे रहे हैं.

शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने बताया कि इन दिनों गर्मी चरम पर है. इसका सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है. जिसके लिए उन्हें सर्तक करने के साथ रहने व खाने पीने के संबंध में सलाह देना जरूरी है. वे अपने गाने में पानी पीने, धूप में निकलने पर छाता लगा कर चलने, शाकाहारी भोजन के तरीके बच्चों को बता रहे हैं. बता दें कि अपने अनूठे शिक्षण शैली के लिए शिक्षक बैद्यनाथ रजक चर्चा में बने रहते हैं. छात्र भी इन्हें अपना आदर्श मानते हैं. जिससे इन्हें देखते ही बच्चे घेर लेते हैं. हर बच्चे की इच्छा इनसे पढ़ने की रहती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक बैजनाथ रजक (Samastipur Teacher Baidyanath Rajak) अपने अनोखे अंदाज से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चर्चित प्राथमिक विद्यालय कन्या मालदह के शिक्षक बैद्यनाथ रजक एक बार चर्चा के केन्द्र बने हुए हैं. शिक्षक बैजनाथ रजक किसी टॉपिक को समझाने के लिए गीत के जरिए अपनी बात को स्टूडेंट्स के सामने रखते हैं. भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में बच्चे लू से कैसे बचे इसके लिए उन्होंने गाने के जरिए अपनी बात रखने का ये तरीका निकाला है. शिक्षक बैजनाथ रजक समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में कार्यरत हैं. उनके पढ़ाने के तौर तरीके से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल है.

ये भी पढ़ें- बंदरों ने निकाला गर्मी से बचने का जुगाड़, खूब की मस्ती

इस बार बच्चों को भीषण धूप व लू से बचाने के लिए उन्होंने जो गाना बनाया है वह इस प्रकार है. जब धूप रहे खूब तेज, बाहर ना जाना, खुद को रखना घर में सहेज, बाहर ना जाना, गर्म हवायें भी चलने लगी है, लगता है धरती भी जलने है. वे इस गीत के माध्यम से बच्चों को पानी पीने और मौसमी फल तरबूज, खीरा आदि खाने और कभी भी भूखे पेट नहीं रहने की भी सलाह दे रहे हैं.

शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने बताया कि इन दिनों गर्मी चरम पर है. इसका सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है. जिसके लिए उन्हें सर्तक करने के साथ रहने व खाने पीने के संबंध में सलाह देना जरूरी है. वे अपने गाने में पानी पीने, धूप में निकलने पर छाता लगा कर चलने, शाकाहारी भोजन के तरीके बच्चों को बता रहे हैं. बता दें कि अपने अनूठे शिक्षण शैली के लिए शिक्षक बैद्यनाथ रजक चर्चा में बने रहते हैं. छात्र भी इन्हें अपना आदर्श मानते हैं. जिससे इन्हें देखते ही बच्चे घेर लेते हैं. हर बच्चे की इच्छा इनसे पढ़ने की रहती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.