ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे समस्तीपुर के 36 छात्र सकुशल लौटे भारत, परिजनों ने जताई खुशी - etv bihar

समस्तीपुर के लिए राहत की खबर है, जहां यूक्रेन में फंसे समस्तीपुर के 36 छात्र भारत लौट (Samastipur students return from Ukraine) आए हैं. जिला जनसम्पर्क विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार 13 छात्र पहले ही सकुशल अपने घर पहुंच चुके हैं. बाकी के छात्र भी वापस आ गए हैं. वहीं, दिल्ली में एक छात्र को मेडिकल ट्रीटमेंट को लेकर एडमिट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर के 36 छात्र सकुशल लौटे भारत
समस्तीपुर के 36 छात्र सकुशल लौटे भारत
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 5:19 PM IST

समस्तीपुर: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते समस्तीपुर के 36 छात्र यूक्रेन में फंसे थे. वैसे इसको लेकर बीते कई दिनों से जिला प्रशासन भी हरकत में था. एक-एक छात्रों के परिजनों से संपर्क व संबंधित सभी जरूरी जानकारी संबंधित विभागों को दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से सकुशल लौटे बिहटा के रूपेश कुमार, केंद्र और राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

बहरहाल, जिला जनसंपर्क विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार यूक्रेन से सभी छात्रों की सकुशल वतन वापसी हो गई है. वैसे इसमें से कई छात्र जहां अपने घर पहुंच गए हैं. वहीं, अन्य छात्रों की वापसी भी बुधवार तक संभव है. दरअसल, अन्य सभी छात्र मंगलवार को देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. वैसे इसमे विभूतिपुर ब्लॉक का रहने वाला छात्र आशीष कुमार को मेडिकल ट्रीटमेंट को लेकर दिल्ली में एडमिट किया गया है.

गौरतलब है कि पहले यहां के 42 छात्रों को लेकर जानकारी दी जा रही थी. वैसे प्रशासनिक जांच के दौरान छह छात्रों से जुड़ी कोई भी डाटा यहां नहीं मिला. वहीं, अन्य 36 छात्रों के परिजनों से लगातार संबंधित क्षेत्रों के वरीय अधिकारी संपर्क में थे. रूस यूक्रेन की जंग के बीच सरकार वहां फंसे हजारों छात्रों को लाने की कवायद में जुटी हुई थी. इसी के तहत समस्तीपुर में भी यूक्रेन में फंसे जिले के छात्रों व अन्य लोगों के सकुशल वापसी को लेकर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिला जनसम्पर्क विभाग ने 24 घण्टे कार्यरत हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204 व 7070290170 जारी किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

समस्तीपुर: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते समस्तीपुर के 36 छात्र यूक्रेन में फंसे थे. वैसे इसको लेकर बीते कई दिनों से जिला प्रशासन भी हरकत में था. एक-एक छात्रों के परिजनों से संपर्क व संबंधित सभी जरूरी जानकारी संबंधित विभागों को दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से सकुशल लौटे बिहटा के रूपेश कुमार, केंद्र और राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

बहरहाल, जिला जनसंपर्क विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार यूक्रेन से सभी छात्रों की सकुशल वतन वापसी हो गई है. वैसे इसमें से कई छात्र जहां अपने घर पहुंच गए हैं. वहीं, अन्य छात्रों की वापसी भी बुधवार तक संभव है. दरअसल, अन्य सभी छात्र मंगलवार को देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. वैसे इसमे विभूतिपुर ब्लॉक का रहने वाला छात्र आशीष कुमार को मेडिकल ट्रीटमेंट को लेकर दिल्ली में एडमिट किया गया है.

गौरतलब है कि पहले यहां के 42 छात्रों को लेकर जानकारी दी जा रही थी. वैसे प्रशासनिक जांच के दौरान छह छात्रों से जुड़ी कोई भी डाटा यहां नहीं मिला. वहीं, अन्य 36 छात्रों के परिजनों से लगातार संबंधित क्षेत्रों के वरीय अधिकारी संपर्क में थे. रूस यूक्रेन की जंग के बीच सरकार वहां फंसे हजारों छात्रों को लाने की कवायद में जुटी हुई थी. इसी के तहत समस्तीपुर में भी यूक्रेन में फंसे जिले के छात्रों व अन्य लोगों के सकुशल वापसी को लेकर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिला जनसम्पर्क विभाग ने 24 घण्टे कार्यरत हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204 व 7070290170 जारी किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.