ETV Bharat / state

कोरोना वायरस इफेक्ट: समस्तीपुर रेल डिवीजन ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों का परिचालन किया बंद - All trains stopped operating till 31 March

समस्तीपुर रेल डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को सुबह 4 बजे से पहले चली लंबी दूरी की गाड़ियों को उनके डेस्टिनेशन वाले स्टेशन तक ले जाया जायेगा. वही इस दौरान इस रेल मंडल की सभी बुकिंग और आरक्षण कार्यालय, खानपान स्टॉल पूरी तरह बन्द रहेंगे. दूसरी जगहों से आये यात्रियों का स्टेशन परिसर में थर्मल स्कैंनिग किया जा रहा है.

samastipur railway stopped all trains till march 31
samastipur railway stopped all trains till march 31
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 6:45 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ रेल बोर्ड ने अहम कदम उठाए हैं. 31 मार्च तक सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने भी इस मंडल के सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. इस नियम से मालगाड़ियों के परिचालन को अलग रखा गया है. यात्री आरक्षित टिकट को अगले तीन महीने तक कैंसिल करा सकेंगे.

सभी बुकिंग और आरक्षण कार्यालय, खानपान स्टॉल पूरी तरह बन्द
समस्तीपुर रेल डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को सुबह 4 बजे से पहले चली लंबी दूरी की गाड़ियों को उनके डेस्टिनेशन वाले स्टेशन तक ले जाया जायेगा. वही इस दौरान इस रेल मंडल की सभी बुकिंग और आरक्षण कार्यालय, खानपान स्टॉल पूरी तरह बन्द रहेंगे. दूसरी जगहों से आये यात्रियों का स्टेशन परिसर में थर्मल स्कैंनिग किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तीन महीने तक कैंसिल करा सकते है रिजर्वड टिकट
रिजर्वड टिकट को रेल यात्री अगले तीन महीने तक कैंसिल करा सकते है. इसके लिए उन्हें स्टेशन आने की जरूरत नहीं है. वे अपना टिकट 139 के माध्यम से रद्द करवा सकते हैं. साथ ही तीन महीने के अंदर रद्द किया गये मूल टिकट को जमा कर यात्री अपना पैसा वापस ले सकते हैं.

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ रेल बोर्ड ने अहम कदम उठाए हैं. 31 मार्च तक सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने भी इस मंडल के सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. इस नियम से मालगाड़ियों के परिचालन को अलग रखा गया है. यात्री आरक्षित टिकट को अगले तीन महीने तक कैंसिल करा सकेंगे.

सभी बुकिंग और आरक्षण कार्यालय, खानपान स्टॉल पूरी तरह बन्द
समस्तीपुर रेल डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को सुबह 4 बजे से पहले चली लंबी दूरी की गाड़ियों को उनके डेस्टिनेशन वाले स्टेशन तक ले जाया जायेगा. वही इस दौरान इस रेल मंडल की सभी बुकिंग और आरक्षण कार्यालय, खानपान स्टॉल पूरी तरह बन्द रहेंगे. दूसरी जगहों से आये यात्रियों का स्टेशन परिसर में थर्मल स्कैंनिग किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तीन महीने तक कैंसिल करा सकते है रिजर्वड टिकट
रिजर्वड टिकट को रेल यात्री अगले तीन महीने तक कैंसिल करा सकते है. इसके लिए उन्हें स्टेशन आने की जरूरत नहीं है. वे अपना टिकट 139 के माध्यम से रद्द करवा सकते हैं. साथ ही तीन महीने के अंदर रद्द किया गये मूल टिकट को जमा कर यात्री अपना पैसा वापस ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.