समस्तीपुर: भाकपा माओवादी संगठन के वर्षगांठ मनाने को लेकर समस्तीपुर पुलिस अलर्ट पर है. सूत्रों के अनुसार इस वर्षगांठ के दौरान माओवादी संगठन से जुड़े लोग जिले के कुछ जगहों पर आतंक मचा सकते हैं. इसको लेकर सभी थाने को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
2-9 दिसंबर तक भाकपा माओवादी संगठन के जनमुक्ति छापामार सेना की 18वीं वर्षगांठ को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है. सूत्रों के अनुसार एसपी ने सभी थानाध्यक्ष सहित सभी वरीय अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इस बात की भी आशंका है कि इस वर्षगांठ के दौरान माओवादी कुछ क्षेत्रों में थाना, गश्ती दल, सरकारी भवन या फिर निर्माण में लगे विभिन्न कंपनियों के बेस कैम्प पर हमला कर सकते हैं.
माओवादियों के हमले का डर
गौरतलब है कि खासकर जिले के मोरवा प्रखंड के कई क्षेत्रों में माओवादियों की हलचल बनी रहती है. यही नहीं, इन्होंने सरकारी निर्माण कार्य में लगे कई बेस कैंप पर हमला भी किया है. बहरहाल, जिला पुलिस सभी हालात के लिए पूरी तैयार रहने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- सीवान रेलवे जंक्शन पर दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में खौफ