समस्तीपुर: सात निश्चय योजना को धरातल पर लागू करने में जिले का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. बिहार विकास मिशन के इस साल के सर्वेक्षण में बिहार में समस्तीपुर जिले को 16वां स्थान पर प्राप्त हुआ है. वहीं बीते वर्ष 2019 में जिले की रैंकिंग 30 थी.
जानकारी के अनुसार बिहार विकास मिशन ने सात निश्चय योजना को लेकर वार्षिक रैंकिंग में इस वर्ष समस्तीपुर के आंकड़ो में काफी सुधार आया है. सात निश्चय के विभिन्न योजनाओं को लागू करने में बीते वर्ष जिले की रैंकिंग 30वें स्थान पर थी. विभिन्न निश्चय योजनाओं में किए कामों के आधार पर वर्तमान वर्ष में जिला 14 रैंक ऊपर पंहुचा है. इससे सात निश्चय योजना के किए कामों के आधार पर सूबे में जिले की रैंकिंग 16 हो गयी है.
नहीं हुआ लक्ष्य के अनुसार काम
बता दें कि सात निश्चय योजना के पांच साल बीतने को हैं. इसको लेकर धरातल पर जिस अनुरूप काम होना चाहिए था उस लक्ष्य से अभी भी जिला काफी पीछे है. खासतौर पर हर घर नल का जल और आर्थिक हल युवाओं को बल जैसे अहम निश्चय योजनाओं को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.