समस्तीपुर: जिले में पैक्स चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. जिले के सभी 356 पैक्सों का चुनाव पाच फेज में संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए दिसंबर महीने के 9, 11, 13, 15 और 17 तारीखों को मतदान किए जाएंगे. चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
356 पैक्सों का होगा चुनाव
लोकसभा उपचुनाव के बाद अब जिले में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गई थी. अगले महीने पांच फेजों में जिले के सभी 356 पैक्सों का चुनाव होगा. इस चुनाव के मद्देनजर डीडीसी वरुण कुमार ने सभी कोषांग प्रभारियों को अपनी जिम्मेदारी के अनुसार काम करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड विस चुनाव को लेकर बांका में अंतरराज्यीय बैठक, इलेक्शन वाले दिन सीज होगी बिहार की सीमा
डीडीसी ने दिए निर्देश
डीडीसी ने कार्मिक कोषांग के इस चुनाव में शामिल होने वाले मतदानकर्मियों के चयन, उनकी ट्रेंनिग आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया है. पैक्स के चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में अधिकारियों से लेकर उम्मीदवार तक सक्रिय हो गए हैं. पैक्स चुनाव के हेल्पडेस्क के जरीए इसकी तैयारी में आने वाली परेशानियों को दूर किया जा रहा है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह दिख रहा है.