समस्तीपुर: स्वच्छता रैंकिंग में पूर्व मध्य रेल मंडल में समस्तीपुर जंक्शन को पहला स्थान मिला है. साफ-सफाई के मामले में समस्तीपुर ने पटना, गया समेत अन्य कई जंक्शन को पछाड़कर प्रथम स्थान बनाया है. पूर्व मध्य रेलवे के इस अवार्ड में समस्तीपुर जंक्शन साफ-सफाई सहित कई अन्य मामलों में भी शीर्ष पर है.
साफ-सफाई में शीर्ष पर है
समस्तीपुर रेल डिवीजन का समस्तीपुर जंक्शन एक बार फिर सुर्खियों में है. पूर्व मध्य रेलवे के साफ-सफाई को लेकर किये गये सर्वेक्षण में यह स्टेशन शीर्ष पर है. खासबात यह है कि इसने पटना और गया जैसे स्टेशनों को पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा जन शिकायतों के बेहतर निपटारे, एकाउंट एफेसिएंसी समेत कुल पांच शील्ड अपने नाम किया है. स्टेशनों के साफ सफाई को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कई स्टेशन राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना अलग स्थान रखते हैं.
मिथिला पेंटिंग का किया गया है इस्तेमाल
बता दें कि जल जीवन हरियाली के तहत भी समस्तीपुर जंक्शन को सम्मानित किया गया है. यहां पर स्टेशन और ट्रेनों पर मिथिला पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है. जिससे यह रेल डिवीजन राष्ट्रीय स्तर अपना खास पहचान रखता है.