ETV Bharat / state

बिहार में कोविड वैक्सिनेशन के मामले में समस्तीपुर अव्वल - bihar news update

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी तेजी से वैक्सिनेशन प्रोग्राम चल रहा है. पूरे बिहार में समस्तीपुर अव्वल नंबर पर है. जिले में तय वक्त पर करीब 11 हजार टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था.

समस्तीपुर
वैक्सिनेशन प्रोग्राम
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:57 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना के दूसरे लहर के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. मगर बढ़ते मामलों के बीच भी वैक्सिनेशन प्रोग्राम को जिले में तेजी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में समस्तीपुर जिला ने टीकाकरण में सभी जिले को पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के अनुसार बिहार में समस्तीपुर जिला टीकाकरण के मामले में सबसे अव्वल नंबर पर है. पूरे जिले में अब तक कुल 24,118 लोगों को टीका दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण बढ़ा तो टीकाकरण केंद्रों पर जुट रही भीड़, 10367 लोगों को लगा टीका

जिले में तेजी से चल रहा है टीकाकरण

कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बावजूद भी जिले में वैक्सिनेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है. नए आंकड़ों पर गौर करे तो जिले में अब तक 22 हजार 99 लोगों को पहली व दो 2 हजार 19 लोगों को कोविड का दूसरा डोज दिया जा चुका है.

इस बेहतर काम के बलबूते सूबे में समस्तीपुर जिला टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर आ पहुंचा है. वहीं जानकारी के अनुसार दूसरे स्थान पर पूर्णिया, तीसरे स्थान पर नालंदा व चौथे स्थान पर पटना है.

लक्ष्य से दोगुना से भी अधिक टीकाकरण किया गया

जिले में तय वक्त पर करीब 11 हजार टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. मगर यहां दोगुने से भी अधिक टीकाकरण किया गया. जबकि, इस बीच वैक्सीन की कमी भी जिले में समस्या का वजह बनी लेकिन जल्द स्टॉक मंगवाकर टीकाकरण अभियान चलाया गया.

समस्तीपुर: कोरोना के दूसरे लहर के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. मगर बढ़ते मामलों के बीच भी वैक्सिनेशन प्रोग्राम को जिले में तेजी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में समस्तीपुर जिला ने टीकाकरण में सभी जिले को पीछे छोड़ दिया है. आंकड़ों के अनुसार बिहार में समस्तीपुर जिला टीकाकरण के मामले में सबसे अव्वल नंबर पर है. पूरे जिले में अब तक कुल 24,118 लोगों को टीका दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण बढ़ा तो टीकाकरण केंद्रों पर जुट रही भीड़, 10367 लोगों को लगा टीका

जिले में तेजी से चल रहा है टीकाकरण

कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बावजूद भी जिले में वैक्सिनेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है. नए आंकड़ों पर गौर करे तो जिले में अब तक 22 हजार 99 लोगों को पहली व दो 2 हजार 19 लोगों को कोविड का दूसरा डोज दिया जा चुका है.

इस बेहतर काम के बलबूते सूबे में समस्तीपुर जिला टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर आ पहुंचा है. वहीं जानकारी के अनुसार दूसरे स्थान पर पूर्णिया, तीसरे स्थान पर नालंदा व चौथे स्थान पर पटना है.

लक्ष्य से दोगुना से भी अधिक टीकाकरण किया गया

जिले में तय वक्त पर करीब 11 हजार टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था. मगर यहां दोगुने से भी अधिक टीकाकरण किया गया. जबकि, इस बीच वैक्सीन की कमी भी जिले में समस्या का वजह बनी लेकिन जल्द स्टॉक मंगवाकर टीकाकरण अभियान चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.