ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर हुई थी बखरी बुजुर्ग के पूर्व मुखिया की हत्या, तीन अपराधी गिरफ्तार - समस्तीपुर पूर्व मुखिया हत्याकांड का खुलासा

बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशि झा हत्याकांड का समस्तीपुर पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया की हत्या की गई थी.

पूर्व मुखिया हत्याकांड का खुलासा
पूर्व मुखिया हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 11:07 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मझौली थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. समस्तीपुर पुलिस ने तीन अपराधियों (Three Criminal Arrested) को हथियार और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया की हत्या की गई.

ये भी पढ़ें : समस्तीपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक लूटा, 16 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

इस मामले को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि 6 अगस्त को जब मुखिया पंचायत कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने बखरी बुजुर्ग के उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया था.

'अनुसंधान में कई लोगों की संलिप्तता पायी गई. जिसके आधार पर बखरी बुजुर्ग गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया. वहीं, उसकी निशानदेही पर बॉबी और सुनील कुमार को पकड़ा गया. तीनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पंचायत चुनाव को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गयाा.'- प्रीतीश कुमार, सदर डीएसपी

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए अपराधी के पिस्टल को एफएसएल जांच के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलवाई जाएगी. सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम में सदर इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य सरायरंजन थाना सहित आधे दर्जन थानाध्यक्ष शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें : ये बिहार है! कनपट्टी पर सटाया पिस्टल और लूट लिये 10 लाख

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मझौली थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. समस्तीपुर पुलिस ने तीन अपराधियों (Three Criminal Arrested) को हथियार और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया की हत्या की गई.

ये भी पढ़ें : समस्तीपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक लूटा, 16 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

इस मामले को लेकर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि 6 अगस्त को जब मुखिया पंचायत कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने बखरी बुजुर्ग के उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया था.

'अनुसंधान में कई लोगों की संलिप्तता पायी गई. जिसके आधार पर बखरी बुजुर्ग गांव में ही किराना दुकान चलाने वाले संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया. वहीं, उसकी निशानदेही पर बॉबी और सुनील कुमार को पकड़ा गया. तीनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पंचायत चुनाव को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गयाा.'- प्रीतीश कुमार, सदर डीएसपी

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए अपराधी के पिस्टल को एफएसएल जांच के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलवाई जाएगी. सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम में सदर इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य सरायरंजन थाना सहित आधे दर्जन थानाध्यक्ष शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें : ये बिहार है! कनपट्टी पर सटाया पिस्टल और लूट लिये 10 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.