समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में देर ही सही मिलावटी पेट्रोल डीजल व अवैध खनन व ढुलाई को लेकर जागा प्रशासन एक्शन मोड में है. जिलाधिकारी (DM) ने सम्बंधित विभागों को इसके रोकथाम को लेकर सख्त आदेश जारी किया है. साथ ही बालू, गिट्टी व मिट्टी के अवैध स्टॉकिस्टों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें : अंतर जिला अपराधी गिरोह का भंडाफोड़, हथियार समेत 8 गिरफ्तार
दरअसल, जिले में कई स्थानों पर नेशनल हाइवे (NH) के किनारे डीजल व पेट्रोल में हो रहे मिलावट का खेल काफी दिनों से चल रहा है. यह बात और है कि अबतक जिला प्रशासन के अधिकारी इसको लेकर आंख मूंदे हुए हैं. वैसे लगातर मिल रहे शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
वहीं जिलाधिकारी ने बिना लाइसेंस कोई ट्रक बालू या गिट्टी लोड किये पकड़ा जाता है तो उसपर चोरी की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश खनन विभाग को दिया था. इसके साथ ही खनन विभाग को बिना चालान व ओवरलोड ट्रक के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ, नदियों से बालू व मिट्टी निकालने की लीज का जांच करने का भी निर्देश दिया है. बता दें कि जिला प्रशासन ने बालू, गिट्टी व मिट्टी के स्टॉकिस्टों के लाइसेंस रिन्यू कराने व उड़न दस्ता टीम को इनके यंहा के अवैध स्टॉक के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में 24 घंटे में 3 मर्डर, सुधा पार्लर संचालक और ड्राइवर की हत्या, महज 10 रुपये के लिए चली गोली