समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर कोर्ट परिसर फायरिंग मामले में 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं एसपी विनय तिवारी ने पूरे मामले की जांच को लेकर डीएसपी सदर के नेतृत्व में एसटीएफ टीम का गठन किया. लेकिन घटना के करीब दो दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस के पकड़ में नहीं आई है. बता दें कि 26 अगस्त को अपराधियों ने कैदियों के ऊपर कोर्ट कैंपस में फायरिंग की थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली
समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, 4 के खिलाफ FIR: 26 अगस्त को समस्तीपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए दो कैदियों के ऊपर गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इस घटना का करीब 40 घंटे से अधिक का वक्त बीत चुका है, लेकिन हमलावर पुलिस की पकड़ से काफी दूर हैं. वैसे अब इस मामले को लेकर कौर्ट हाजत प्रभारी के बयान पर चार से पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एसटीएफ कर रही बदमाशों की तलाश: अति संवेदनशील क्षेत्र में हुई गोलीबारी को लेकर एसपी विनय तिवारी ने सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में बनी एसटीएफ की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है. पुलिस सूत्रों की माने तो कोर्ट हाजत में हुई गोलीबारी मामले को लेकर कई अज्ञात हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही. साथ ही कोर्ट परिसर में आने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है.
दो अपराधी पर हुई थी फायरिंग: गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर समस्तीपुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाये गए चकमेहसी थाना क्षेत्र के प्रभात चौधरी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा निवासी एक बंदी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान अपराधी कोर्ट परिसर में बने हाजत के पास पहुंचे और दोनों पर फायरिंग कर फरार हो गये. इस घटना में एक कैदी घायल हो गया था. फिलहाल पुलिस की टीम गोली चलाने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.