समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा शहर में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल जगह-जगह तैनात है. लॉकडाउन पालन करने को लेकर पुलिस द्वारा कई जगहों पर सख्ती भी बरती जा रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है.
रोसड़ा पुलिस ने बांटे मास्क और साबुन
इसी सिलसिले में रोसड़ा पुलिस ने शहर के महादेव मठ टोले के लोगों को घर से बाहर बुलाकर सड़क के दोनों ओर कतार लगाकर खड़े करवाया. लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखकर मास्क और साबुन का वितरण किया. इस दौरान रोसरा थाने में तैनात एसआई ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने की अपील की. एसआई ने कहा कि महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए लाॅक डाउन का पालन करें साथ ही घरों में रहकर एहतियात बरतें.
लोगों ने की पुलिस की सराहना
एसआई ने बताया कि शहर के लोग जारी लॉक डाउन के पालन में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन जहां एक और सख्ती बरत रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मानवता के नाते शहर के गरीब और असहाय लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण भी कर रहा है. पुलिस की इस पहल को देखकर शहरवासियों ने भी इसकी काफी सराहना की.