समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने भीषण डकैती की है. नगर थाना के भोला टॉकीज सिनेमा हॉल के मालिक के घर में बदमाशों ने करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा के ज्वेलरी और कैश लूट (Robbery at cinema hall owner house in Samastipur) लिया है. बताया जाता है कि करीब दस लोगों की संख्या में हथियारबंद डकैत घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे थे. यहां से अपराधियों ने चोरी करते समय घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. इसके साथ ही डीवीआर को नोचकर तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत
सिनेमा हॉल के मालिक के घर में लूट: यह मामला समस्तीपुर के भोला टॉकीज सिनेमा हॉल मालिक के घर का है. जहां डकैतों ने एकसाथ धावा बोलकर कारोबारी के घर से नगद समेत 30 लाख से अधिक की संपत्ति लूट लिया. घर में घुसने वाले बदमाशों की संख्या 8 से 10 बताई गई है. जिनके पास हथियार भी मौजूद थे. यह घटना रात करीब 2.45 बजे की है. इस दौरान विरोध करने पर घर में अकेली रहने वाली हॉल की मालकिन मधुलिका सिंह के साथ मारपीट की गई.
सामानों और कैश की चोरी: मालकिन ने बताया कि डकैतों ने नौकरों को बंधक बनाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. उसके बाद लूटपाट किया और घर से बाहर जाते समय सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को नोंचकर भी अपने साथ ले गये. सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मामले में करीब 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूटे जाने की खबर मिली है. पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जाएगी और जांच पड़ताल की जाएगी. जानकारी मिली है कि बदमाश सिनेमा हॉल के मुख्य गेट के रास्ते से अंदर प्रवेश किए थे. बता दें कि सिनेमा हॉल के मालिक अनिल सिंह की 2004 में हत्या कर दी गई है.
"घर में घुसे अपराधियों ने मुझे बहुत मारा पीटा. घर में रखे सारे गहने और कैश लेकर फरार हो गये. लगभग दस की संख्या में मुंह पर गमछा बांधे हुए अपराधी आये थे. नौकरों को भी घर में बंद किया. सारे अपराधियों के हाथ में हथियार भी थे. उसके बाद पिटाई करने किया और सीसीटीवी के डीवीआर को भी तोड़कर फरार हो गये". मधुलिका सिंह, मालकिन, सिनेमा हॉल
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में क्लीनिक पर अंधाधुंध फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर की हालत नाजुक