समस्तीपुरः जिले में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 7 लोगों को कुचल दिया. जिसमें 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभार रूप से घायल हो गए. घटना सरायरंजन और हलाई ओपी क्षेत्र की सीमा पर तिसवारा बम्मा के पास एनएच-322 की मंगलवार रात की है.
तेज रफ्तार ट्रक ने 7 लोगों को कुचला
मृतकों की पहचान गांव के ही प्रमोद ठाकुर और उनके पुत्र हरेकृष्ण ठाकुर के रूप में की गई है. वहीं, घायलों की पहचान गांव के ही बमबम ठाकुर, मनोज पाठक और सरोज ठाकुर के रूप में की गई है. फिलहाल 2 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.
2 लोगों की मौत
घटना के बाबत लोगों ने बताया कि ट्रक मुसरीघरारी की ओर से हलई ओपी की ओर जा रहा था. इसी दौरान उक्त स्थल पर पहुंचने के बाद ट्रक चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए भागने लगा. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर हलई ओपी क्षेत्र के पास उसमें आग लगा दी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग
घटना की सूचना पर सरायरंजन थाना अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुटे हैं. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी घायल और मृतक के परिजन से मिलने के लिए पहुंचे.