समस्तीपुर: जिले के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया. उन्होनें जितवारपुर चौक पर श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता भी मौजूद रहे.
राजद विधायक ने कोरोना उन्मूलन कोष में जमा 50 लाख रुपये में से 30 लाख रुपये की अनुशंसा राशन कार्ड से वंचित गरीब लोगो के राशन के लिए की. विधायक ने समस्तीपुर प्रखंड में चल रहे कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान व राहत कार्यो की समीक्षा की. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता को आवश्यक निर्देश भी दिए.
लोगों से मदद की अपील
क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से हजारों दिहाड़ी मजदूरों पर रोजगार का संकट छाया हुआ है और उनके सामने भूखमरी की स्थिती बनी हुई है. उन्होनें कहा की इन मजदूरों और गरीब लोगो के भोजन की व्यवस्था के लिए सभी को आगे आना चाहिए.
किया अपना नंबर सार्वजनिक
विधायक अपने सहयोगियों के साथ शहर के माल गोदाम चौक, खाटू श्याम मंदिर, हसनपुर दलित बस्ती, के साथ-साथ कई जगहों पर घूम-घूम कर गरीब व जरुरतमंदो के बीच भोजन, साबुन, मास्क इत्यादि का वितरण किया. उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 104 का प्रयोग कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9472455555 सार्वजनिक करते हुए संकट की इस घड़ी में लोगों को सभी जरुरी मदद देने का भरोसा दिलाया.