समस्तीपुरः समाहरणालय के सभा कक्ष में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें प्रवासी श्रमिकों के स्किल मैपिंग सर्वे और उन्हें दिए जा रहे रोजगार की समीक्षा की गई. बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में शामिल अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
बैठक के प्रमुख बिंदुः
- जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से प्रवासी श्रमिकों को अब तक दिए गए कामों की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग में तीन दिनों के आंदर श्रमिकों को काम दें.
- शशांक शुभंकर मनरेगा के अंतर्गत रोजगार पाए प्रवासियों की संख्या से भी संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने 26 मई को इसके लिए अलग से बैठक का फैसला लिया.
- सभी कार्यपालक अभियंता को उनके विभाग में काम कर रहे प्रवासी श्रमिकों की सूची दिए गए फार्मेट में 26 मई तक देने को कहा गया.
- महाप्रबंधक और डीआईसी को प्रखंडों में कुशल श्रमिकों का जाॅब क्लस्टर बनाने का निदेश दिया गया.
- दैनिक स्तर पर सभी विभागों की ओर से कार्य पाने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या/सूची प्रतिवेदित करने का आदेश दिया गया.
- स्किल मैपिंग सर्वे कार्य में गति लाने के निदेश दिए गए.
4 दिनों में अगली बैठक
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि 4 दिनों में अगली बैठक होगी. जिसमें सभी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के पदाधिकारी अपने विभाग की वैकेंसी और प्रवासी श्रमिकों को दिए गए कार्य की सूची के साथ भाग लेंगे.