समस्तीपुर: सरकार के द्वारा लॉक डाउन में ढील दिए जाने के बाद पिछले कई दिनों से रजिस्ट्री कार्यालय में बंद ताला सोमवार को खोला गया. इस दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए बैठे नजर आए.
सरकारी कार्यालयों का खुला ताला
कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. इसके साथ ही दूसरे चरण में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान यह ऐलान किया गया था कि जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज नहीं मिले हैं. वहां 20 अप्रैल के बाद ढील दी जाएगी. इसी के मद्देनजर सोमवार को सरकारी कार्यालयों का ताला खुला है.
कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन
सुबह रजिस्ट्री ऑफिस का ताला खुलते के साथ साफ-सफाई की गई. अभी रजिस्ट्री आफिस में पूरी तरह से काम की शुरुआत नहीं की गई है. कार्यालय में कुछ ही कर्मचारी सोमवार को पहुंचे. वहीं, लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद खुले कार्यालय को देखकर कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. उनका कहना है कि धीरे-धीरे सब स्थिति सामान्य हो जाएगी. रजिस्ट्री कार्यालय के मेन गेट पर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है ताकि अंदर जाने वाले लोगों का सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराया जाए.