समस्तीपुर: अप्रैल महीने की शुरुआत से लगातार बारिश हो रही है. इस साल हुई बारिश ने जिले के 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आंकलन के अनुसार अप्रैल में औसतन 16 एमएम की जगह इस महीने अब तक 160 मिमी बारिश हुई है.
अगले 2 दिन भी बारिश की संभावना
वहीं, मौसम विभाग के आंकलन के अनुसार मंगलवार और बुधवार को जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अप्रैल के महीने में मानसून जैसी बारिश ने जिले के 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां करीब 49.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग पूसा के आंकलन के मुताबिक इस महीने होने वाले औसत बारिश से करीब 10 गुना अधिक बारिश अब तक हो चुकी है.
तापमान में आई गिरावट
अप्रैल महीने में रविवार 26 अप्रैल तक के आंकड़ों को देखें तो जिले में 160 एमएम बारिश हुई है. वहीं, अगले दो दिन जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग के आंकलन के अनुसार, बारिश की वजह से जिले के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज किया गया है. तापमान में हुई गिरावट की वजह से न्यूनतम तापमान जहां 17 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री के करीब रहा.