समस्तीपुर: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक घोषित है. अब 14 अप्रैल में पास है. इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल करीब 2.99 लाख रेल यात्रियों के कैंसिल टिकट की राशि वापस करने में जुटा है. इसको लेकर अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं.
कोरोना के वजह से 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू और 23 से 14 अप्रैल तक लगे लॉक डाउन की वजह से करीब 2.99 लाख टिकट समस्तीपुर रेल मंडल में कैंसिल हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन खत्म हो सकता है. इसे देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल कैंसिल टिकट का लगभग 11 करोड़ रुपये यात्रियों को रिटर्न करने में जुट गया है. 15 अप्रैल से कैंसिलेशन टिकट को लेकर रेल यात्रियों को कई तरह की सुविधा दिया जाएगा.
कैंसिल टिकट की राशि लौटाने में जुटा रेलवे
बता दें कि रेल यात्री अपने टिकट को रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर रेलवे के निर्देशों का पालन कर टिकट रद्द करवा सकते हैं. लॉक डाउन खत्म होने के बाद काउंटर पर टिकट वापस कर, अपनी राशि वापस ले सकते हैं. जो लॉक डाउन खत्म होने बाद भी यात्रा नहीं करना चाहते, वे 30 जून तक का टिकट रद्द करवा सकते हैं. टिकट काउंटर पर भीड़ के मद्देनजर यात्री किसी भी स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से अपना पैसा वापस ले सकते हैं. वहीं, ऑन लाइन टिकट लेने वाले करीब 80 हजार रेल यात्रियों का भी लॉक डाउन के दौरान कैंसिल टिकट का पैसा रेल यात्री के अकाउंट में भेजने की प्रक्रिया में आईआरसीटीसी जुट गया है.