ETV Bharat / state

Railway Tracks Stolen in Samastipur : कभी रेल इंजन तो कभी लोहे का पुल, अब रेलवे पटरी की चोरी - Railway Tracks Stolen in Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर रेल मंडल से फिर एक बार चौंकाने वाला मामला है. पहले रेलवे इंजन की चोरी का मामला सामने आया था. अब कई किमी रेलवे ट्रक के स्क्रैप की चोरी हुई है. इस चोरी को रेल अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम देने की आशंका जतायी जा रही है.

समस्तीपुर रेल मंडल
समस्तीपुर रेल मंडल
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 10:02 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर इंजीनियर के मिलीभगत से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर खड़ी रेलवे इंजन स्क्रैप बेचे जाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब रेलवे ट्रैक स्क्रैप (Railway Track Scrap Theft In Samastipur) बेचे जाने की जानकारी मिल रही है. समस्तीपुर रेल मंडल सूत्रों की माने तो मधुबनी के लोहट चीनी मिल से लेकर पंडोल स्टेशन गयी रेलवे लाइन के स्क्रैप को गलत तरीके से बेच दिया गया है. मामले की विभागीय जांच भी शुरू हो गयी है.

यह भी पढ़ें: Nalanda News : नालंदा में चोरों ने पहले मंदिर में पूजा की फिर दानपेटी उड़ा ले गये, देखें VIDEO

जांच में जुटी आरपीएफ की विजिलेंस टीम: सूत्रों का यह भी कहना है कि इस रेलवे ट्रैक स्क्रैप चोरी के मामले को लेकर दरभंगा आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिक भी दर्ज की गई है. मामले को लेकर आरपीएफ की विजिलेंस टीम जांच में भी जुट गई है. दरअसल, इस डिवीजन के पंडोल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई थी. वर्षों से यह चीनी मिल बन्द होने के कारण यह लाईन इस्तेमाल मे नहीं है. अब रेलवे ट्रैकऔर इसके स्क्रैप चोरी किए जाने की भी सूचना मिल रही है.

अधिकारियों की मिली भगत से चोरी की आशंका: चोरी की इस बड़ी घटना के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि अधिकारियों के बिना मिलीभगत से इस चोरी को अंजाम नहीं दिया जा सकता है. ऐसे में विभागीय जांच के साथ ही विजिलेंस टीम भी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. अभी तक मामले को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं आया है. लेकिन इस चोरी को लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

सुरक्षा आयुक्त समेत दो कर्मी सस्पेंड: फिलहाल मामला सामने आने के बाद रेलवे ने रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त समेत 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. सस्पेंड किए गए दो रेलवे कर्मियों में झंझारपुर आउटपोस्ट के प्रभारी श्रीनिवास और मधुबनी के जमादार मुकेश कुमार सिंह शामिल हैं. यह मामला 24 जनवरी को सामने आया था. जिसके बाद रेलवे के अधिकारी जांच में जुट गए थे.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर इंजीनियर के मिलीभगत से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर खड़ी रेलवे इंजन स्क्रैप बेचे जाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब रेलवे ट्रैक स्क्रैप (Railway Track Scrap Theft In Samastipur) बेचे जाने की जानकारी मिल रही है. समस्तीपुर रेल मंडल सूत्रों की माने तो मधुबनी के लोहट चीनी मिल से लेकर पंडोल स्टेशन गयी रेलवे लाइन के स्क्रैप को गलत तरीके से बेच दिया गया है. मामले की विभागीय जांच भी शुरू हो गयी है.

यह भी पढ़ें: Nalanda News : नालंदा में चोरों ने पहले मंदिर में पूजा की फिर दानपेटी उड़ा ले गये, देखें VIDEO

जांच में जुटी आरपीएफ की विजिलेंस टीम: सूत्रों का यह भी कहना है कि इस रेलवे ट्रैक स्क्रैप चोरी के मामले को लेकर दरभंगा आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिक भी दर्ज की गई है. मामले को लेकर आरपीएफ की विजिलेंस टीम जांच में भी जुट गई है. दरअसल, इस डिवीजन के पंडोल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई थी. वर्षों से यह चीनी मिल बन्द होने के कारण यह लाईन इस्तेमाल मे नहीं है. अब रेलवे ट्रैकऔर इसके स्क्रैप चोरी किए जाने की भी सूचना मिल रही है.

अधिकारियों की मिली भगत से चोरी की आशंका: चोरी की इस बड़ी घटना के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि अधिकारियों के बिना मिलीभगत से इस चोरी को अंजाम नहीं दिया जा सकता है. ऐसे में विभागीय जांच के साथ ही विजिलेंस टीम भी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. अभी तक मामले को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं आया है. लेकिन इस चोरी को लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

सुरक्षा आयुक्त समेत दो कर्मी सस्पेंड: फिलहाल मामला सामने आने के बाद रेलवे ने रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त समेत 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. सस्पेंड किए गए दो रेलवे कर्मियों में झंझारपुर आउटपोस्ट के प्रभारी श्रीनिवास और मधुबनी के जमादार मुकेश कुमार सिंह शामिल हैं. यह मामला 24 जनवरी को सामने आया था. जिसके बाद रेलवे के अधिकारी जांच में जुट गए थे.

Last Updated : Feb 6, 2023, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.