समस्तीपुर: केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में तमाम विरोधी पार्टियों ने एकजुट होकर अपने-अपने हाथों में बैनर लिए आक्रोश मार्च निकाला और केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इन पार्टियों के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार के कारण देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर सभी विरोधी पार्टियों ने आक्रोश मार्च निकाला.
सभी विपक्षी दलों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के पास समस्तीपुर-पटना सड़क मार्ग को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस आक्रोश मार्च में रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर संतोष प्रसाद, रालोसपा के प्रदेश नेता बीके सिंह, राजद के युवा जिला अध्यक्ष अमरेश राय, आरएलएसपी के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, महिला नेत्ता स्वीटी प्रिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
'जुमलेबाजी कर लोगों को भटका रही है सरकार'
इस मौके पर रालोसपा के नेता बीके सिंह ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर संतोष प्रसाद ने बताया केंद्र सरकार के नीति के कारण बेरोजगारी बढ़ गई है. किसान परेशान हैं और सरकार जुमलेबाजी दिखाकर लोगों को भटका कर अपनी राजनीति करने में लगी है.
नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी जनता
राजद के जिला युवा अध्यक्ष अमरेश राय ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है. आये दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी.