समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या (Murder in Samastipur) हुई है. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुक्तापुर जूट मिल के पास शुक्रवार की रात को बाइक सवार अपराधियों ने युवक पर गोलीबारी की. गोलियों की आवाज के बाद आसपास के लोग आये और घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे. हालांकि बीच रास्ते में ही गुड्डू सिंह ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें - OMG! एक नहीं बनाई 3-3 गर्लफ्रेंड, उनकी डिमांड पूरी करते-करते बन गया चोर
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: दरअसल, यह मामला जिले के भागीरथपुर में जूट मिल के गेट नंबर 2 (Firing in Samastipur) का है. जब बलवंत अपने काम को समाप्त करने के बाद बाजार से अपने घर लौट रहा था. उसी समय पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद गुड्डू वहीं पर गिर गया. स्थानीय लोग आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाने लगे, लेकिन बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. गुड्डू की हत्या का कारण प्रॉपर्टी डीलिंग संबंधी विवाद बताया जा रहा है. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि युवक को कुल चार गोली लगी है, जिससे इसकी मौत हुई.
सदर डीएसपी ने ली जानकारी: परिजनों को जब गुड्डू सिंह की हत्या के बारे में पता चला मानो कोहराम मच गया. वहीं इस मामले की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी (DSP Sehban habib fakhri) ने डॉक्टर और पुलिस से विस्तृत जानकारी ली. डीएसपी ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने की बात कही है. वहीं इस गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.