ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में ही मर गया युवक, CCTV में ये रिकॉर्ड ना होती तो यकीन नहीं होता, देखें VIDEO

समस्तीपुर के नगर थाना के हाजत (पुलिस कस्टडी) में अचानक एक युवक मौत (Prisoner Died In Nagar Police Station) हो गई. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही एसपी जांच के लिए थाने पहुंच गए. पढ़ें पूरी खबर...

थाने के हाजत में कैदी की मौत
थाने के हाजत में कैदी की मौत
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 9:25 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नगर थाना के हजात में बंद एक युवक की मौत (Youth Died In Samastipur) हो गई. उसे शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर हजात में रखा गया था. आज मंगलवार की सुबह बाथरूम से लौटने के बाद वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. उस दौरान हजात में दो और युवक भी सो रहे थे. गिरने की आवाज सुनकर एक की नींद खुल गई और उसने जमीन पर छटपटाते हुए देखा लेकिन कानूनी पचड़े में फंसने के डर से वापस चादर तानकर सो गया.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद: जानकारी के अनुसार 112 नंबर की टीम ने शराब मामले में पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले कन्हैया सा और अरविंद सा को गिरफ्तार किया था. मेडिकल जांच कराए जाने के बाद दोनों आरोपी कैदी को नगर थाने के हाजत में रखा गया. इसी बीच कैदी कन्हैया सबुह के वक्त टॉयलेट गया और जब लौटकर आया तो वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. जिस वजह से उसके सिर के पिछले हिस्से में काफी गंभीर चोट आई. हाजत में बंद दूसरे कैदियों ने पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी.

"कन्हैया नाम के एक व्यक्ति को देसी शराब और नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. आज सुबह करीब 6.30 बजे शौच से लौटने के बाद चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. जिस वजह से उसे सिर में चोट आई थी. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच का जिम्मा सदर डीएसपी को दिया गया है. अगर किसी भी पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी" -हृदय कांत, एसपी

इलाज के दौरान हुई मौत: पुलिसकर्मियों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी हृदय कांत और सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी थाने पहुंच गए. दोनों ने हजात में जाकर जांच कर पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है. हजात में बंद कैदी की मौत से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले दलसिंहसराय थाने के हाजत में भी एक कैदी की मौत हो गई थी.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नगर थाना के हजात में बंद एक युवक की मौत (Youth Died In Samastipur) हो गई. उसे शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर हजात में रखा गया था. आज मंगलवार की सुबह बाथरूम से लौटने के बाद वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. उस दौरान हजात में दो और युवक भी सो रहे थे. गिरने की आवाज सुनकर एक की नींद खुल गई और उसने जमीन पर छटपटाते हुए देखा लेकिन कानूनी पचड़े में फंसने के डर से वापस चादर तानकर सो गया.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद: जानकारी के अनुसार 112 नंबर की टीम ने शराब मामले में पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले कन्हैया सा और अरविंद सा को गिरफ्तार किया था. मेडिकल जांच कराए जाने के बाद दोनों आरोपी कैदी को नगर थाने के हाजत में रखा गया. इसी बीच कैदी कन्हैया सबुह के वक्त टॉयलेट गया और जब लौटकर आया तो वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. जिस वजह से उसके सिर के पिछले हिस्से में काफी गंभीर चोट आई. हाजत में बंद दूसरे कैदियों ने पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी.

"कन्हैया नाम के एक व्यक्ति को देसी शराब और नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. आज सुबह करीब 6.30 बजे शौच से लौटने के बाद चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया. जिस वजह से उसे सिर में चोट आई थी. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच का जिम्मा सदर डीएसपी को दिया गया है. अगर किसी भी पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी" -हृदय कांत, एसपी

इलाज के दौरान हुई मौत: पुलिसकर्मियों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी हृदय कांत और सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी थाने पहुंच गए. दोनों ने हजात में जाकर जांच कर पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है. हजात में बंद कैदी की मौत से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले दलसिंहसराय थाने के हाजत में भी एक कैदी की मौत हो गई थी.

Last Updated : Aug 2, 2022, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.