समस्तीपुर: बिहार में सरस्वती पूजा के लिए हाई अलर्ट जारी होने के बाद देर रात कलेक्ट्रेट में डीएम और पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग बुलाई. इस बैठक में अधिकारियों ने कई दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें सरस्वती पूजा का आयोजन करने वाले आयोजकों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.
डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो आयोजक बिना लाइसेंस के पूजा पंडाल लगाए पाए जाएंगे, उनको जुर्माना भरना पड़ेगा. इसको लेकर राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दे दिया है. सरस्वती पूजा के दौरान किसी तरह की घटना घटित ना हो इसको लेकर राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिया गया था निर्देश
गौरतलब है कि 9 और 10 तारीख को सरस्वती पूजा होनी है. 11 को सभी मूर्ति विसर्जित कर दी जाएंगी. इस मौके पर पहली बार मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी के साथ कई आलाधिकारियों ने राज्यभर के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निर्देश दिया था.