समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में यूक्रेन रूस के बीच जंग में बेहाल छात्रों की लाने की कावयद (Indian Students Upset in Russia Ukraine War) तेज कर दी गई है. वार के बीच वहां फंसे छात्र व अन्य लोगों के परिजनों का हाल बेहाल है. यूक्रेन में फंसे जिले के छात्रों व अन्य लोगों के सकुशल वापसी को लेकर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हालात को देखते हुए जिला जनसम्पर्क विभाग ने 24 घण्टे कार्यरत हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204 व 7070290170 नंबर जारी किया है. सभी पीड़ित परिवारों से यूक्रेन में फंसे लोगों की सभी जानकारी मांगी गई है. बुधवार 2 मार्च को इसको लेकर जिले के पीड़ित परिजन जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें- WAR: रूस ने मचाई तबाही, धमाकों से दहला खारकीव- 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में फंसे छात्र व अन्य लोगों के परिजनों से सम्बंधित लोगों की सभी डिटेल मांगी गई है. वहां की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में एक कोषांग का इसको लेकर गठन किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में फंसे अभी जिले के 17 छात्र व अन्य लोगों से सम्बंधित जानकारी जुटाया जा रहा है. बुधवार 2 मार्च को 11 बजे से छात्र और लोगों के परिजन जिलाधिकारी से मुलाकात भी करेंगे. गौरतलब है कि इसके अलावे रूस एवं यूक्रेन युद्ध से संकट में फंसे लोगों से सम्बंधित कोई भी जानकारी अपर समाहर्ता के नंम्बर 9473191333, आपदा प्रभारी उप समाहर्ता के नंम्बर 9650405504 व जन संपर्क पदाधिकारी के नम्बर 9540083992 पर दिया जा सकता है.
बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में अभी भी लगभग 14,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन की राजधानी छोड़ने की सलाह दी, क्योंकि रूसी सेना के हमलों से कीव में स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. अब तक 1600 से अधिक भारतीय छात्रों को आज सुबह तक यूक्रेन से निकाला जा चुका है. ताज घटना में रूस के बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर इस दुखद समाचार को साझा किया. बागची ने ट्वीट किया, 'हम गहरे दुख के साथ पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. विदेश मंत्रालय पीड़ित परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'
ये भी पढ़ें- यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात
ये भी पढ़ें- यूक्रेन- रूस संकट: PM मोदी ने वायु सेना से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने को कहा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP