ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर बनने लगे घाट, तैयारियों में जुटा नगर परिषद - preparation for chhath puja in samastipur

नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि गंडक नदी के घाटों की साफ सफाई शुरू हो गयी है. वहीं, चिन्हित सभी घाटों को घेरा जाएगा. घाटों तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को दुरूस्त किया जा रहा है.

समस्तीपुर छठ पूजा
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 5:05 PM IST

समस्तीपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले में छठ घाट तैयार होने लगे हैं. जिले से होकर बहने वाली गंडक नदी के किनारे भी छठ घाट बन रहे हैं. गंडक के सभी घाटों पर साफ- सफाई शुरू हो गई है. वहीं, कुछ जगहों पर नए घाट भी बनाये जा रहे हैं. लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

समस्याओं को दूर करने में जुटा परिषद
जिले में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई घाट खतरनाक हालात में हैं. छठ घाटों तक पहुंचने वाले रास्ते भी काफी खराब स्थिति में है. नदी के बढ़े जलस्तर के कारण कई घाटों को खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है. इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए नगर परिषद जुट गया है.

पेश है रिपोर्ट

'घाटों पर होगी रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था'
नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि गंडक नदी के घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. वहीं, चिन्हित सभी घाटों को बेरीकेटिंग के जरिये घेरा जाएगा. घाटों तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को दुरूस्त कर लिया जा रहा है. छठ घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.

samastipur news
छठ घाटों की हो रही साफ-सफाई

समस्तीपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले में छठ घाट तैयार होने लगे हैं. जिले से होकर बहने वाली गंडक नदी के किनारे भी छठ घाट बन रहे हैं. गंडक के सभी घाटों पर साफ- सफाई शुरू हो गई है. वहीं, कुछ जगहों पर नए घाट भी बनाये जा रहे हैं. लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

समस्याओं को दूर करने में जुटा परिषद
जिले में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई घाट खतरनाक हालात में हैं. छठ घाटों तक पहुंचने वाले रास्ते भी काफी खराब स्थिति में है. नदी के बढ़े जलस्तर के कारण कई घाटों को खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है. इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए नगर परिषद जुट गया है.

पेश है रिपोर्ट

'घाटों पर होगी रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था'
नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि गंडक नदी के घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. वहीं, चिन्हित सभी घाटों को बेरीकेटिंग के जरिये घेरा जाएगा. घाटों तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को दुरूस्त कर लिया जा रहा है. छठ घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.

samastipur news
छठ घाटों की हो रही साफ-सफाई
Intro:लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर , शहर से सटे गंडक नदी के तट तैयार होने लगे है । वैसे नगर परिषद आस्था के इस पर्व की तैयारी में जुटा है । लेकिन बड़ी समस्या यह है की , इस बार गंडक के कई घाट काफी खतरनाक हाल में है ।


Body:चार दिवसीय महापर्व को लेकर गंडक के सभी घाटों पर साफ सफाई शुरू हो गयी है । कोशिश यह भी शुरू हो गयी है की , कुछ जगहों पर नए घाट बनाये जाए । वैसे इस बार शहर के करीब से गुजरने वाले इस गंडक के कई घाट काफी खतरनाक हाल में है । वंही इस साल अधिक बारिस व बाढ़ के कारण , घाट तक पंहुचने वाले कई पंहुच पथ भी खाफी खराब स्थिति में है । वैसे नगर परिषद छठ को लेकर अपनी तैयारी में जुट गया है । परिषद के वरीय अधिकारी के अनुसार , गंडक के घाटों की साफ सफाई शुरू हो गया है । वंही कई घाटों को खतरनाक के श्रेणी में रखा गया है । चिन्हित यैसे सभी घाटों को ब्रेकेटिंग के जरिये घेरा जायेगा । वंही सभी पंहुच पथ को समय रहते दुरुस्त किया जायेगा । साथ ही सभी गंडक घाटों पर रौशनी के भी मुकम्मल इंतजाम किए जायेंगे ।

बाईट - रजनीश कुमार , एक्सक्यूटिव ऑफिसर , नगर परिषद , समस्तीपुर ।


Conclusion:गौरतलब है की , इस वर्ष गंडक के कई घाट खतरनाक घोषित किये गए है । जाहिर सी बात है , इस महापर्व के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भी , परिषद प्रशासन को कई ठोस कदम उठाने होंगे ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.