समस्तीपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले में छठ घाट तैयार होने लगे हैं. जिले से होकर बहने वाली गंडक नदी के किनारे भी छठ घाट बन रहे हैं. गंडक के सभी घाटों पर साफ- सफाई शुरू हो गई है. वहीं, कुछ जगहों पर नए घाट भी बनाये जा रहे हैं. लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
समस्याओं को दूर करने में जुटा परिषद
जिले में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई घाट खतरनाक हालात में हैं. छठ घाटों तक पहुंचने वाले रास्ते भी काफी खराब स्थिति में है. नदी के बढ़े जलस्तर के कारण कई घाटों को खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है. इन्हीं सब समस्याओं को दूर करने के लिए नगर परिषद जुट गया है.
'घाटों पर होगी रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था'
नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने बताया कि गंडक नदी के घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. वहीं, चिन्हित सभी घाटों को बेरीकेटिंग के जरिये घेरा जाएगा. घाटों तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को दुरूस्त कर लिया जा रहा है. छठ घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.
![samastipur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-chhath-ko-lekar-kya-hai-taiyari-pkg-7205026_28102019150941_2810f_1572255581_767.jpg)