समस्तीपुर : जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर बिहार सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. ऐसे में समस्तीपुर में दारोगा और अररिया में पत्रकार की हत्या पर उन्होंने तीखा हमला बोला है. पीके ने तो यहां तक कहा दिया है कि जब कांट्रेक्ट किलर जैसे लोगों को कैबिनेट में जगह देंगे तो कानून व्यवस्था बिगड़ेगा ही.
ये भी पढ़ें - Prashant Kishor : 'नीतीश ने JDU का अपने हाथों क्रियाकर्म किया, 5 सीट भी चुनावों में नहीं आने वाली'
पीके का नीतीश सरकार पर हमला : समस्तीपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है. पिछले साल महागठबंधन बन गया जब RJD की सरकार होगी तो बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही इसमें कोई दो राय नहीं है. इस दौरान उन्होंने 2015 के अनुभव को साझा किया, जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी.
''चार ऐसे मंत्री रहे आज जिनका मैं नाम लेना नहीं चाहूंगा. वो आज कैबिनेट में मंत्री हैं जो उस समय भी विधायक जीते थे. उनका नाम RJD की ओर से बताया गया था. नीतीश कुमार और मैंने मिलकर इन नामों पर ऑब्जेक्शन किया कि वो चार लोग मंत्री न बनें पर वो आज चारों लोग मंत्री हैं. जब उस कैरेक्टर के लोग मंत्री रहेंगे सरकार चलाएंगे तो लाॅ एंड ऑर्डर अच्छा रहेगा कि खराब रहेगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
'बिहार में चरम पर अपराध'- पीके : प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि जब आप बालू माफिया, शराब माफिया, कांट्रेक्ट किलर को अपनी कैबिनेट में जगह देंगे तो लाॅ एंड ऑर्डर की दशा बिगड़ेगी नहीं तो क्या होगी? तभी तो पशु तस्कर दारोगा की गोली मारकर हत्या कर देते हैं. आए दिन शराब माफिया पुलिस पर हमला करते हैं. बालू माफिया के गढ़ में जाने से पुलिस वाले भी कांपते हैं.
'पत्रकार पूरे बिहार का दुख-दर्द लिख सकते हैं, बस अपना छोड़कर' : समस्तीपुर के ताजपुर कस्बे आहर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में पत्रकारों की हालत वो है कि आप सबका दुख लिख सकते हैं अपना दुख छोड़कर. आज पत्रकारों की जो दुर्दशा है बिहार में वो बहुत खराब है. हम यहां एक साल से बिहार में घूम रहे हैं और पत्रकारों से मिल रहे हैं और ये दिख रहा है.