समस्तीपुर: बदलते समय के साथ चुनाव प्रचार का तरीका भी बदल रहा है. जनप्रतिनिधि घर-घर घूम कर प्रचार करने के साथ-साथ अब सोशल मीडिया की सहायता लेकर भी प्रचार कर रहे हैं. प्रचार के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को जोड़ भी रहे हैं, इससे नेताओं को प्रचार करने में काफी सहूलियत हो रही है.
समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी और रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज सोशल मीडिया की मदद से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रिंस राज ने कहा कि युवाओं के लिए सोशल मीडिया क्रांति का हथियार है. उन्होंने कहा कि अगर अपनी बात को लोगों तक पहुंचाना है तो सोशल मीडिया सबसे बेहतर तरीका है.
'जनता तक बात पहुंचाना आसान'
वहीं, आरजेडी विधायक और प्रवक्ता अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने भी माना कि सोशल मीडिया जनता तक पहुंचने की सबसे महत्वपूर्ण साधन है. उन्होंने कहा कि जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है. इससे लोगों बात पहुंचाना काफी आसान हो जाता है.
उपचुनाव में उठा रहे लाभ
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था. सभी दलों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर वोटरों तक अपनी बात पहुंचाई थी. वहीं, अब उपचुनाव में भी सभी दल इसका लाभ उठाने में लगे हैं.