समस्तीपुर: जिले में छठ पूजा मनाने जा रहे पुलिसकर्मी को छुट्टी लेने के लिए कसमों वाला शपथ पत्र भरना पड़ रहा है. इस शपथ पत्र में साफ तौर से लिखा हुआ है कि अगर मैं झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा हूं तो मेरे समस्त परिवार और मेरे बच्चों पर घोर आपत्ति आ जाए.
बताया जाता है कि छठ पूजा में पुलिसकर्मियों के लगातार छुट्टी मांगने से परेशान होकर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने यह कदम उठाया है. पुलिस विभाग की तरफ से उन्हीं पुलिसकर्मी को छुट्टी मिल रही है जो कि छठ का व्रत करते हैं. बता दें कि विभाग की ओर से जारी शपथ पत्र में लिखा है कि मैं छठी मैया को साक्षी मानकर शपथ लेता हुं कि मैं स्वंय छठ का व्रत करता हुं.
विभाग की तरफ से जारी है शपथ पत्र
जिले में पुलिस विभाग की तरफ से निकाले गए इस शपथ पत्र का पुलिसकर्मियों ने काफी विरोध भी किया है. वहीं, कुछ पुलिसकर्मी इस शपथ पत्र को भर भी रहे हैं. दारोगा शिव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को पचासी पुलिसकर्मियों ने छुट्टी से संबंधित आवेदन दिया था. जिस पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि छुट्टी लेने से पूर्व पुलिसकर्मियों को नारियल छूकर शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि इस मामले पर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने फोन पर बताया कि इस तरह के किसी भी शपथ पत्र लेने की बात नहीं की गई है.
चार दिनों तक चलता है महापर्व
बता दें कि छठ महापर्व की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. पहला दिन छठव्रती नहाय खाय करते हैं. दूसरे दिन के पर्व को खरना बोला जाता है. तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जबकि अंतिम दिन उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है. इसके साथ ही छठ महापर्व का समापन होता है.