समस्तीपुर: बीते 21 अक्टूबर को समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गयी है. काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम समस्तीपुर कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर किये गए है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ ही देर में समस्तीपुर लोकसभा सीट को लेकर नतीजे आने लगेंगे. मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. खासतौर पर मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है.
9 बजे आ सकता है पहला रुझान
इस सीट को लेकर एनडीए और महागठबंधन समेत कुल 8 उम्मीदवारों ने लड़ाई लड़ी थी. उनकी किस्मत ईवीएम में बंद है. कयास लगाया जा रहा है कि लगभग 9 बजे तक इस सीट को लेकर पहला रुझान सामने आ जायेगा. जानकारी के अनुसार पहले वैलेट पेपर की गिनती कराई जायेगी और उसके बाद इस लोकसभा के सभी छह विधानसभा के पोल्ड ईवीएम के रिजल्ट सामने आने लगेंगे.
बता दें कि लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. एनडीए ने उपचुनाव में रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को बतौर प्रत्याशी चुनावी रण में उतारने का फैसला लिया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से डॉ. अशोक कुमार फिर चुनावी मैदान में हैं.