ETV Bharat / state

'अग्निपथ' बवाल : CCTV के जरिये ट्रेन जलाने और तोड़फोड़ करने वालों की पहचान करने में जुटा प्रशासन - Agneepath scheme of central government

समस्तीपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन (Protest against Agneepath scheme in Samastipur) की आड़ में सरकारी सम्पतियों को तहस-नहस करने वाले उपद्रवियों की तलाश में जिला प्रशासन जुट गया है. प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन और आसपास के जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Agnipath Scheme Controversy
Agnipath Scheme Controversy
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:08 PM IST

समस्तीपुर: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme of central government) के खिलाफ जिले में दो दिनों के अंदर उपद्रवियों ने कई करोड़ की सरकारी संपत्ति को फूंक दिया. चारों तरफ जिस तरह आंदोलन की आड़ में उपद्रव हुआ, वह किसी से छुपा नहीं है. अब प्रशासन ऐसे उपद्रवियों की तलाश में जुट गया है. इसको लेकर जिले के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र हुए छात्र, कई ट्रेनों को किया आग के हवाले

उपद्रवियों की तलाश में जुटा प्रशासन: उपद्रव के दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं एसपी कार्यालय सूत्रों की मानें तो शनिवार देर शाम कई लॉज में छापेमारी भी की गई है. जिला मुख्यालय के अलावे मोहद्दीनगर स्टेशन पर तोड़फोड़ और ट्रेन की कई बोगियों को जलाने वाले करीब 250 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिलाधिकारी और एसपी द्वारा इस मामले को खुद से मॉनेटरिंग किया जा रहा है.

कई थानों में दर्ज हुई प्राथमिकी: गौरतलब है की, इस दो दिनों के आंदोलन के दौरान जिले में गुरुवार 16 जून को उपद्रवियों ने दलसिंहसराय स्टेशन पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और लूटमार मचाया था. प्रशासन की कई गाड़ियों को भी तहस नहस कर दिया गया था. वहीं, 17 जून शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन की पांच ऐसी बोगी को जला डाला. मोहद्दीनगर स्टेशन पर खड़ी गुवाहाटी-जम्मूतवी ट्रेन की कई बोगियों को जला दिया गया. इन सब के अलवा स्टेशन और सड़क पर तोड़फोड़ की गई. कई गाड़ियों को जला दिया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO : समस्तीपुर में बीच बाजार जमकर हुई फायरिंग, दुकान में दुबके लोग

समस्तीपुर: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme of central government) के खिलाफ जिले में दो दिनों के अंदर उपद्रवियों ने कई करोड़ की सरकारी संपत्ति को फूंक दिया. चारों तरफ जिस तरह आंदोलन की आड़ में उपद्रव हुआ, वह किसी से छुपा नहीं है. अब प्रशासन ऐसे उपद्रवियों की तलाश में जुट गया है. इसको लेकर जिले के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र हुए छात्र, कई ट्रेनों को किया आग के हवाले

उपद्रवियों की तलाश में जुटा प्रशासन: उपद्रव के दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं एसपी कार्यालय सूत्रों की मानें तो शनिवार देर शाम कई लॉज में छापेमारी भी की गई है. जिला मुख्यालय के अलावे मोहद्दीनगर स्टेशन पर तोड़फोड़ और ट्रेन की कई बोगियों को जलाने वाले करीब 250 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिलाधिकारी और एसपी द्वारा इस मामले को खुद से मॉनेटरिंग किया जा रहा है.

कई थानों में दर्ज हुई प्राथमिकी: गौरतलब है की, इस दो दिनों के आंदोलन के दौरान जिले में गुरुवार 16 जून को उपद्रवियों ने दलसिंहसराय स्टेशन पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और लूटमार मचाया था. प्रशासन की कई गाड़ियों को भी तहस नहस कर दिया गया था. वहीं, 17 जून शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन की पांच ऐसी बोगी को जला डाला. मोहद्दीनगर स्टेशन पर खड़ी गुवाहाटी-जम्मूतवी ट्रेन की कई बोगियों को जला दिया गया. इन सब के अलवा स्टेशन और सड़क पर तोड़फोड़ की गई. कई गाड़ियों को जला दिया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO : समस्तीपुर में बीच बाजार जमकर हुई फायरिंग, दुकान में दुबके लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.