समस्तीपुरः सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो देसी कट्टा दो कारतूस और लूट का एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों ने मुसरीघरारी खानपुर और उजियारपुर में हुए कई लूट कांड की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
अपराध की साजिश रच रहे थे बदमाश
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में कुछ अपराधी जुटे हैं, जो अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और डीआईयू की टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही अपराध की साजिश रच रहे बदमाश भागने लगे. इसी क्रम में हथियार समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः रघुवंश प्रसाद ने महिला अपराध और कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा, कहा- कोई सुरक्षित नहीं
कारतूस और लूट के मोबाइल भी बरामद
एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से कारतूस और लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं. वहीं अन्य दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार शातिर अपराधी की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवाडीह रहने वाले रोशन कुमार और कुंदन मिश्रा के रूप में की गई. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की अपराधिक इतिहास रहा है, इन्होंने मुसरीघरारी, उजियारपुर और खानपुर में कई लूट की घटनाओं में अपने सहयोगियों के साथ संलिप्तता स्वीकार की है.