समस्तीपुर: राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को मिली सौगात पर स्थानीय विधायक और सरकार के योजना एवं उधोग मंत्री महेश्वर हजारी ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि विश्वविद्यालय को मिली इस सौगात से जिला का मान बढ़ा है.
'किसानों को होगा फायदा'
महेश्वर हजारी ने कहा कि कृषि, व्यवसाय और ग्रामीण प्रबंधन संस्थान सहित अन्य योजनाओं से जिला सहित पूरे प्रदेश का विकास होगा. इससे सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा. खासकर जो युवा किसानी कर रहे हैं. मोदी के भाषण से उनमें उम्मीद जगी है.
सौगात से उत्साहित दिखे मंत्री
गौरतलब है की राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अपने क्षेत्र में स्थित इस विश्वविद्यालय को मिले सौगात से स्थानीय विधायक और राज्य सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी खासे उत्साहित दिखे.